img-fluid

बाजार में आज फिर बड़े सोने-चांदी के भाव, जाने नई कीमते

January 24, 2022

नई दिल्ली। शादियों (weddings) का सीजन शुरू हो चुका है, इसलिए बाजार में सोने और चांदी (gold and silver) के भावो में उतार-चढ़ाव काफी देखने को मिल रहा है। आज फिर सोने के भाव में तेजी देखने को मिली है साथ ही चांदी के रेट (Silver price) में मामूली नरमी देखी जा रही है। आज फरवरी डिलीवरी (February delivery) वाले सोने के भाव में 0.13 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं चांदी की कीमतें (Silver price) 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं।

फरवरी डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत आज 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 48,312 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया है। वहीं आज के कारोबार में चांदी 0.26 फीसदी फिसल गई। आज 1 किलो चांदी का भाव 64,640 रुपये है। साल 2020 की बात करें तो पिछले साल समान अवधि में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर (highest level) पर पहुंच गया था। आज सोना दिसंबर वायदा MCX पर 48,312 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 7,888 रुपये सस्ता मिल रहा है।


आप इन रेट्स (Rates) को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल (missed calls) देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स (latest rates) चेक कर सकते हैं। अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस (License), रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर (Registration and hallmark number) गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं। इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं।

Share:

BJP के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय हुए कोरोना संक्रमित

Mon Jan 24 , 2022
इंदौर। इंदौर में बढ़ते मामलों के बीच भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (National General Secretary Kailash Vijayvargiya) भी कोरोना वायरस से संक्रमित (infected with corona virus) हो गए हैं। सर्दी-जुकाम की शिकायत होने के बाद उन्होंने जांच कराई थी। रविवार देर शाम उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्होंने स्वयं ट्वीट के माध्यम से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved