नई दिल्ली। भारतीय बाजारों में आज फिर सोने के भाव (Gold Price Today) में गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार यानी 12 मार्च 2021 को एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.3% गिरकर 44,731 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 0.5% घटकर 67,177 प्रति किलोग्राम हो गई। अबतक सोने के दाम लगभग 11 महीने के निचले पर स्तर आ चुके हैं.
सोने ने पिछले साल अगस्त में 57,000 के उच्चतम स्तर को छुआ था. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 0.11% की बढ़त हुई जबकि चांदी में 0.2% की बढ़त रही. सार्वजनिक अवकाश के कारण गुरुवार को एमसीएक्स सुबह के सत्र के लिए बंद था.
सोने की नई कीमतें : दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को गोल्ड के भाव में 0.3% की कमी आई. राजधानी दिल्ली में सोने का नया भाव अब 44,731 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 0.2% की गिरावट के साथ 1,718 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.
चांदी की नई कीमतें : चांदी की कीमतों में भी आज कमी दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में अब इस कीमती धातु के दाम 0.5% गिरकर 67,177 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज चांदी की कीमतें 26.11 डॉलर प्रति औंस पर सपाट थी.
क्या सोने की कीमतों में और आएगी गिरावट? : एक्सपर्ट का मानना है कि सोने की कीमतों का कमजोर होना शायद लंबे समय के लिए ना हो. डॉलर में कमजोरी, बढ़ती मुद्रास्फीति के दबाव और मौद्रिक विस्तार का सोने की कीमत पर सीधा असर पड़ा है.
जानिए कितना हो सकता है सस्ता : एनालिस्ट मान रहे हैं कि अभी सोने में अभी और गिरावट आएगी. माना जा रहा है कि सोना 1500 डॉलर प्रति औंस तक गिर सकता है, जिसके बाद इसमें स्थिरता दिखेगी. यानी इस हिसाब से भारतीय रुपयों में देखा जाए तो सोना 40000 हजार से नीचे आ सकता है.
इसलिए कम हो रहे सोने के दाम : क्वांटम म्यूचुअल फंड के सीनियर फंड मैनेजर चिराग मेहता का कहना है कि अतिरिक्त खर्च के कारण वास्तविक अर्थव्यवस्था में अधिक पैसा फंसने के साथ, मजबूत बाजार मुद्रास्फीति की उम्मीद और डॉलर के डाउनट्रेंड के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आने वाले हफ्तों में गोल्ड की कीमत कुछ सकारात्मकता देखी जा सकती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved