मुबंई। शेयर बाजार में गिरावट के बीच आज सोना और चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. MCX पर जून डिलिवरी वाला सोना 108 रुपए की गिरावट के साथ 47525 रुपए प्रति दस ग्राम और अगस्त डिलिवरी वाला सोना 110 रुपए की गिरावट के साथ 48057 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. जुलाई डिलिवरी वाली चांदी इस समय 408 रुपए की गिरावट के साथ 71521 रुपए प्रति किलोग्राम और सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 326 रुपए की गिरावट के साथ 72608 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.
इंटरनेशनल मार्केट में आज सोने में गिरावट देखी जा रही है. इस समय सोना 5.60 डॉलर की गिरावट (-0.26%) के साथ 1,830.50र डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आज चांदी पर भी दबाव देखा ज रहा है. चांदी -0.157 डॉलर की गिरावट (-0.56%) के साथ 27.510 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी. IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 11 मई को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 47789 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी का भाव 70969 रुपए प्रति किलोग्राम था.
अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में मजबूती की शुरुआत हुई है. न्यूज लिखे जाने के समय 10 सालों के लिए अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 1.625 फीसदी के स्तर पर था. उसी तरह डॉलर इंडेक्स में भी तेजी देखी जा रही है. इस समय यह 0.204 अंकों की तेजी (+0.23%) के साथ 90.328 के स्तर पर था. यह इंडेक्स दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती और कमजोरी को दिखाता है. यील्ड और डॉलर में जब मजबूती आती है तो सोने की कीमत पर दबाव बढ़ता है. शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की गिरावट के साथ 73.51 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved