नई दिल्ली (New Delhi)। शादी सीजन (Wedding season) से पहले सोने और चांदी की कीमतें (Gold and silver prices) हर दिन नया रिकॉर्ड (New record) बना रही हैं। वैश्विक बाजारों (Global markets) में मजबूती के रुख के बीच देश की राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत में तगड़ा उछाल आया। दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी 2600 रुपये के उछाल के साथ 95,900 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई जबकि सोने में 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की मजबूती देखने को मिली। बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में यह 93,300 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ था। सोने की कीमत 73,650 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। पिछले सत्र में सोना 73,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
क्या कहा एक्सपर्ट ने
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा- विदेशी बाजार में तेजी के संकेत के बीच दिल्ली बाजार में हाजिर सोना (24 कैरेट) 73,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जो 150 रुपये की मजबूती दर्शाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,366 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से छह डॉलर अधिक है।
सौमिल गांधी ने कहा, “शुक्रवार को सोने में थोड़ा सकारात्मक कारोबार हुआ, जिसे नरम अमेरिकी डॉलर और कमजोर अमेरिकी वृहद-आर्थिक आंकड़े से समर्थन मिला। केंद्रीय बैंकों के उधारी लागत में कटौती करने की उम्मीदों के बीच यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने इस सप्ताह ब्याज दरों में कटौती करने की पुष्टि की है। इससे सर्राफा की कीमतों को आगे की दिशा मिलेगी।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved