नई दिल्ली: अंतराष्ट्रीय और भारतीय वायदा बाजार में आज सोमवार 12 दिसंबर को सोने और चांदी के भाव लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price Today) शुरुआती कारोबार में 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, वायदा बाजार में आज चांदी (Silver price Today) 0.41 फीसदी लुढ़की है. पिछले कारेाबारी सत्र, में सोने का भाव 0.45 फीसदी तेजी के साथ और चांदी का रेट 1.59 फीसदी बढ़कर बंद हुआ था.
सोमवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:20 बजे तक कल के बंद भाव से 170 रुपये गिरकर 54,125 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 54,109 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 54,149 रुपये पर चला गया. लेकिन, जल्द ही गिरकर 54,125 रुपये हो गया. शुक्रवार को सोने का भाव 244 रुपये की तेजी के साथ 54,295 रुपये पर बंद हुआ था.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी में गिरावट आई है. चांदी का भाव कल के बंद भाव से 277 रुपये गिरकर 67,761 रुपये पर कारोबार कर रहा था. चांदी का रेट आज 67,490 रुपये पर ओपन हुआ था. खुलते ही एक बार भाव 67,805 रुपये तक चला गया. लेकिन, थोड़ी देर बाद यह गिरकर 67,761 रुपये हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का वायदा भाव 1,069 रुपये उछलकर 68,103 रुपये पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सुस्ती
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी आज लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सोने का हाजिर भाव सोमवार को कल के बंद भाव के मुकाबले 0.56 फीसदी गिरकर 1,787.25 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव आज डाउन है. चांदी का रेट 0.85 फीसदी गिरकर 23.28 डॉलर प्रति औंस हो गया है. पिछले एक महीने में सोने का भाव 1.56 फीसदी चढ़ गया है. इसी तरह चांदी का रेट भी 30 दिनों में 7.06 फीसदी तक बढ़ गया है.
पिछले सप्ताह सर्राफा बाजार में थी तेजी
भारतीय सर्राफा बाजार में पिछले सप्ताह सोना और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले बिजनेस वीक (5 से 9 दिसंबर) की शुरुआत में यानी 5 दिसंबर को 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 53,854 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 53,937 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 65,764 से बढ़कर 66,131 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved