• img-fluid

    गोल पार्क हो गया गायब

  • April 28, 2023

    • रांझी के गोल पार्क में बड़ी दिलेरी से लांबा परिवार ने किया कब्जा
    • पार्क के चारों तरफ बाउंड्री कर बना लिए हैं घर

    जबलपुर। रांझी स्थित चंद्रशेखर वार्ड स्थित गोल पार्क की जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। इस जमीन पर क्षेत्र के एक परिवार ने बड़ी दिलेरी से पक्के मकान बना लिए गए हैं। पार्क की जमीन से अवैध निर्माण हटाने के लिए दबे स्वर में ही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ विरोध के स्वर बाहर आने लगे हैं। निगम ने बहुत सालों पूर्व इस क्षेत्र को डिवेेलप किया था। इस कॉलोनी के ई-ब्लॉक में एक पार्क बनाया गया था। समय के साथ पार्क के उजड़ जाने के बाद इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। ऐसे में कुछ लोगों ने खाली पड़ी जमीन पर अवैध निर्माण कर लिया। फिलहाल इस जमीन पर कई मकान बना लिए गए हैं। सभी मकान पक्के हैं और उसमें परिवार रह रहे हैं। पार्क की कुछ जमीन खाली पड़ी है।


    जिस पर इन अतिक्रमणकारियों की नजर है। इस कॉलोनी के रखरखाव का काम नगर निगम के पास है । इसके पूर्व भी निगम में इस पार्क का मुद्दा बहुत बार उठ चुका है।जमीन को खाली कराने के लिए अब नगर निगम अपने स्तर पर कार्रवाई कर सकता है। वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अवैध जमीन की पैमाइश कराने के लिए नगर आयुक्त जल्द आदेश जारी कर सकते हैं। जल्दी ही जमीन की पैमाइश का काम शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद ही पता चल सकेगा कि कॉलोनी के ई-ब्लॉक पार्क की कितनी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कितनी जमीन पर कब्जा है और किस तरह का निर्माण किया गया है इसकी रिपोर्ट नगर आयुक्त को भेजी जाएगी।

    Share:

    2023 के महासंग्राम में कैंट विधानसभा में किस ब्रम्हास्त्र का प्रयोग करेगी कांग्रेस

    Fri Apr 28 , 2023
    यामिनी, जगत बहादुर सिंह अन्नू, अभिषेक या फि र आलोक कौन होगा कैंट का कप्तान जबलपुर। जबलपुर की कैंट विधानसभा बीजेपी की सबसे मजबूत सीट है और यह कहने में कोई गुरेज नहीं होगा कि महाकोशल से सबसे मजबूत सीट जबलपुर से आने वाली कैंट विधानसभा ही है । फिलहाल इस सीट से 2013 से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved