जबलपुर। नगरी निकाय चुनाव सर पर है । सभी प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा और साख दांव पर लगा हुआ है । भाजपा-कांग्रेस दोनों दलों में टिकट वितरण को लेकर असंतोष है। शहर में इस समय गोकलपुर वार्ड हॉट सीट बनी हुई है । एक ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके आलोक मिश्रा की पत्नी वत्सला मिश्रा कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ रहीं हैं। वहीं वार्ड के पूर्व पार्षद युवा, कांग्रेस के दो बार लोकसभा उपाध्यक्ष रह चुके युवा नेता राजेश यादव की पत्नी रितु यादव चुनाव मैदान में आ जाने से चुनाव त्रिकोणीय हो गया है। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अपनी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रहे हैं । नगर निगम चुनाव का सबसे चर्चित वार्ड गोकलपुर वार्ड है क्योंकि इस वार्ड में पूर्व पार्षद राजेश यादव अपने किए हुए कार्य के दम पर जनता से वोट मांगेंगे। राजेश यादव की वार्ड में अच्छी लोकप्रियता है जिससे चुनाव दिलचस्प हो चुका है । सारे प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत से जनसंपर्क कर रहे हैं। देखते हैं जनता अपना मत किसको देती है और किस को अपना नेता चुनती है। चुनाव चिन्ह मिलने आने के बाद चुनाव अपने पूरे शबाब पर आ जाएगा।
सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड में त्रिकोणीय मुकाबला
गोकलपुर वार्ड जैसा ही हाल सुभद्रा कुमारी चौहान का भी है। जहां पर कांग्रेस के प्रत्याशी अमरीश मिश्रा व भाजपा के विशाल दत्त उम्मीदवार हैं। परंतु ब्राह्मण प्रत्याशी राजीव तिवारी के निर्दलीय चुनाव लडऩे के कारण मामला त्रिकोणीय हो गया है। तीनों ही प्रत्याशी ब्राह्मण हैं जिसके कारण चुनाव में रोचकता और भी बढ़ गई है। 22 तारीख तक निर्दलीय प्रत्याशी राजीव तिवारी को चुनाव चिन्ह भी आवंटित हो जाएगा और सभी प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान और भी तेज हो जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved