नई दिल्ली । कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत (Congress leader Supriya Shrinet) ने कहा कि संभल जाना (Going to Sambhal) राहुल गांधी का संवैधानिक अधिकार है (Rahul Gandhi’s Constitutional Right) ।
उन्होंने कहा कि अगर यूपी पुलिस उनको रोकने की कोशिश करती है, तो यह माना जाएगा कि कुछ न कुछ वो जरूर छुपाना चाहती है। पहले भी उन्होंने राजनीतिक लोगों को रोकने की कोशिश की थी। आखिर यह कोशिश क्यों की जा रही है ? क्यों राजनीतिक लोगों को नहीं जाने दिया जा रहा है ? क्या छुपाने की कोशिश की जा है ? पांच नौजवानों की हत्या हुई है ? वहां पर कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
क्या राहुल गांधी को हक नहीं है कि वह वहां जाकर शांति की अपील करें और लोगों को ढांढस बधाएं, शोक संतप्त परिवारों से मिलें, इसमें किसी को क्या दिक्कत हो सकती है ? उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस हाथरस जाने से रोकती थी, हम सब ने देखा कि वहां क्या हुआ ? लखीमपुर जाने से रोकती थी, वहां पर किसानों का नरसंहार हुआ था। उन्नाव जाने से रोकती थी, जहां रेप के मामले में कुलदीप सिंह सेंगर दोषी पाए गए थे। आखिरकार यूपी पुलिस क्या छुपाना चाहती है?
विदेश मंत्री एस जयशंकर की ओर से लोकसभा में दिये गए बयान पर उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ देर आए, दुरुस्त आए। उन्होंने वह बात मानी, जो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और हम सब लगातार कह रहे थे। उनके पूर्व सांसद कह रहे थे कि चीन ने अतिक्रमण किया हुआ है। वह चुपचाप बैठे हुए थे, उनको कोई फर्क नहीं पड़ रहा था, लेकिन अब उनको नाक रगड़ कर यह मानना पड़ा कि चीन ने अतिक्रमण किया है। असलियत यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी के एक झूठ का खामियाजा यह देश, हमारी सेना, हमारी सरहद, हम सब लोग झेल रहे हैं। चीन झूठ का हवाला देकर कहता है हम घुसे नहीं हैं, लेकिन आज जयशंकर ने माना कि वहां पर चीन ने अतिक्रमण किया हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved