img-fluid

MLA दोस्त के घर जाना अल्लू अर्जुन को पड़ा महंगा, जानिए क्यों पुलिस ने एक्टर पर दर्ज किया केस

May 12, 2024

नई दिल्ली. साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का क्रेज (craze) लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. वो अक्सर ही हेडलाइंस का हिस्सा होते हैं. इस बार वो कानूनी (legal) पचड़े में फंसने की वजह से सुर्खियों में हैं. शनिवार को टॉलीवुड एक्टर (tollywood actor) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 11 मई को वो आंध्र प्रदेश (UP) के नंदयाल पहुंचे थे. जहां वो अपने दोस्त और वाईएसआरसीपी (YSRCP) विधायक सिल्पा रवि के घर भी गए.


लोगों को जैसे ही पता चला कि विधायक के घर अल्लू अर्जुन आए हैं. वहां उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. उनकी एक झलक पाने को फैन्स बेताब दिखे. इसके बाद पुलिस ने सुपरस्टार और उनके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

कानूनी पचड़े में फंसे अल्लू अर्जुन
सिल्पा रवि, जिनका असली नाम सिंगारेड्डी रविंचद्र किशोर रेड्डी है. 13 मई को सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार के रूप में फिर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपना समर्थन दिखाने के लिए अल्लू अर्जुन विधायक के घर पहुंचे थे. एक्टर के आने के बाद विधायक के घर बाहर भारी तादाद में लोग जमा हो गए. लोग अल्लू अर्जुन को देखने के लिए ऐसे उतावले दिखे जैसे मानों उन्होंने कोई कोहिनूर देख लिया हो. एक्टर अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी, सिल्पा रवि और विधायक के परिवार के सदस्यों के साथ बालकनी में फैन्स से मिलने पहुंचे.

अल्लू अर्जुन ने बालकनी से हाथ हिलाकर फैन्स से मुलाकात की. वहीं लोग जोर-जोर से पुष्पा, पुष्पा के नारे लगा रहे थे. YSRCP के लिए प्रचार करने के एक दिन बाद सिल्पा रवि और अल्लू अर्जुन के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. शिकायत में कहा गया कि सिल्पा रवि चंद्रा ने RO Nandyal की अनुमति के बिना अल्लू अर्जुन को घर पर न्योता किया, यह जानते हुए कि इससे आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन होगा.

अल्लू अर्जुन ने लोगों को कहा शुक्रिया
इस बीच अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये नंद्याल के लोगों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने बेहतरीन मेहमानवाजी के लिए सिल्पा रवि को भी धन्यवाद कहा. एक्टर ने पोस्ट में लिखा कि चुनावों और उसके आगे के सफर के लिए आपको शुभकामनाएं. मेरा प्यार और समर्थन हमेशा ही आपके साथ है.

वहीं सिल्पा रवि ने भी अल्लू अर्जुन के साथ ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने नंदयाल तक आने के लिए एक्टर को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि आपके प्यार और सपोर्ट के लिये मैं बहुत अभारी हूं.

Share:

यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की भीड़, यात्रा हुई जोखिम भरी पुलिस ने की यात्रा स्थगित करने की अपील

Sun May 12 , 2024
नई दिल्ली. बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट खुलने के साथ उत्तराखंड (Uttarakhand) के सभी चार धामों- केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री (Kedarnath, Yamunotri and Gangotri) की यात्रा शुरू हो गई है. पहले ही दिन केदारनाथ में रिकॉर्ड संख्या में 32 हजार श्रद्धालु पहुंचे. इस बीच यात्रा के पहले दिन यमुनोत्री जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved