img-fluid

‘होटल के कमरे में जाने का मतलब शारीरिक संबंध बनाने की सहमति नहीं’, बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

November 11, 2024

पणजी। बॉम्बे उच्च न्यायालय (Bombay High Court) ने एक बड़ा और अहम फैसला सुनाया है। दरअसल बॉम्बे हाईकोर्ट की गोवा पीठ (Goa Bench) ने अपने एक फैसले में कहा कि अगर कोई महिला (Women) अपनी मर्जी से किसी पुरुष (Men) के साथ होटल (Hotel) के कमरे में जाती है तो इसका मतलब ये नहीं है कि महिला ने उस पुरुष को शारीरिक संबंध (Physical Relationship) बनाने की सहमति दे दी है।


जस्टिस भारत पी देशपांडे ने अपने फैसले में कहा कि ‘इसमें कोई शक नहीं है कि ऐसे सबूत हैं जिनसे पता चलता है कि आरोपी और शिकायतकर्ता महिला ने मिलकर होटल के कमरे की बुकिंग की थी। हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि पीड़िता ने शारीरिक संबंध बनाने की भी सहमति दे दी थी। अगर ये मान भी लें कि पीड़िता, आरोपी के साथ होटल के कमरे में गई, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि ये मान लिया जाए कि महिला ने शारीरिक संबंध बनाने की सहमति दे दी है।’ इस फैसले के साथ ही अदालत ने निचली अदालत के उस फैसले को भी पलट दिया, जिसमें निचली अदालत ने आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे को बंद करने का आदेश दिया था।

Share:

'कोई भी धर्म प्रदूषण को बढ़ावा नहीं देता', पटाखों पर प्रतिबंध को लेकर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार

Mon Nov 11 , 2024
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पटाखों पर प्रतिबंध (Firecrackers Ban) के उसके आदेश को गंभीरता से न लेने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को कड़ी फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पटाखों पर प्रतिबंध पूरी तरह से लागू नहीं किया गया और महज दिखावा किया गया। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved