इंदौर, विकाससिंह राठौर। प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण देश इंडोनेशिया के सबसे खूबसूरत द्वीप राज्य बाली घूमने जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। देश की प्रमुख निजी एयर लाइंस इंडिगो पहली बार बाली के लिए सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है। यह उड़ान बैंगलुरु से बाली के बीच चलेगी। खास बात यह है कि इस उड़ान को इंदौर से डायरेक्ट कनेक्शन दिया गया है, यानि बाली जाने के लिए यात्री इंदौर से ही सारी औपचारिकता पूरी कर सकेंगे और बैंगलुरु में सिर्फ सवा दो घंटे के इंतजार पर उन्हें बाली के लिए उड़ान मिल जाएगी। यह मौजूदा विकल्पों की अपेक्षा सस्ती भी होगी।
भारत से हर साल लाखों लोग बाली जाते हैं। इनमें बड़ी संख्या इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों से जाने वाले पर्यटकों की भी है। लगातार बढ़ती पर्यटक संख्या को देखते हुए इंडिगो एयर लाइंस ने हाल ही में बैंगलुरु से बाली के लिए सीधी उड़ान की घोषणा की है। यह उड़ान 29 मार्च से शुरू होगी। इसके साथ ही इंदौर के पर्यटकों को इसमें सीधा कनेक्शन भी दिया है। ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव अमोल कटारिया ने बताया कि कंपनी ने हाल ही में बैंगलुरु-बाली-बैंगलुरु फ्लाइट की घोषणा करते हुए बुकिंग शुरू की है। इसके साथ ही इसमें इंदौर-बैंगलुरु-इंदौर फ्लाइट के कनेक्शन को भी ओपन किया है। इससे इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों से बाली जाने वाले पर्यटकों को लाभ मिलेगा। बाली अपने सुंदर बीचो के लिए काफी फेमस है, साथ ही यहां हिंदू संस्कृति काफी ज्यादा प्रचलित है। यहां कई बड़े हिंदू मंदिर भी हैं, जो भारतीय पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहते हैं।
ये होगा उड़ानों का शेड्यूल
कटारिया ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट (6ई-1605/06) बैंगलुरु से रात 12.50 बजे रवाना होकर बाली के स्थानीय समयानुसार सुबह 10.20 बजे बाली पहुंचेगी। वहां से यह फ्लाइट सुबह 11.20 बजे रवाना होकर दोपहर 3.15 बजे बैंगलुरु पहुंचेगी। दोनों ओर फ्लाइट का समय 6.25 घंटे होगा। इंडिगो ने इस फ्लाइट को जो इंदौर से कनेक्शन दिया है, उसे देखें तो इंदौर से रात बैंगलुरु जाने वाली फ्लाइट रात 8.40 बजे रवाना होकर रात 10.30 बजे बैंगलुरु पहुंचेगी और यात्री 2 घंटे 20 मिनट बाद बाली जाने वाली फ्लाइट में सवार हो सकेंगे। इसी तरह बाली से दोपहर 3.15 बजे बैंगलुरु आने के बाद 3 घंटे के इंतजार के बाद शाम 6.15 बजे बैंगलुरु से इंदौर की फ्लाइट में सवार होकर यात्री रात 8.10 बजे इंदौर पहुंचेंगे।
अभी सिर्फ विस्तारा की फ्लाइट
अभी भारत से सिर्फ दिल्ली से विस्तारा की एक सीधी उड़ान बाली के बीच चलती है। विस्तारा ने भी इस फ्लाइट को इंदौर की फ्लाइट से कनेक्शन दिया है। इस फ्लाइट से इंदौर से बाली जाने-आने का खर्च 58 से 60 हजार आता है, जबकि इंडिगो की फ्लाइट में यह 50 हजार तक है। इस तरह इंदौर से यात्रा करने वाले यात्रियों को एक नया विकल्प भी मिल सकेगा, जो सस्ता भी होगा। आने वाले समय में इसे देखते हुए संभावना है कि विस्तारा भी अपने किराए को कम कर दे, जिससे यात्रियों को और फायदा मिल सकेगा।
इंदौर से ही हो जाएगी सारी औपचारिकता सीधे बाली में मिलेगा सामान
वैसे तो इंदौर से दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों तक जाने के बाद यात्रियों को दुनिया के हर देश में जाने के लिए फ्लाइट मिल जाती है, लेकिन कंपनी द्वारा कनेक्शन दिए जाने पर यात्रियों को सबसे बड़ा फायदा यह मिलेगा कि उनकी ज्यादातर औपचारिकताएं इंदौर एयरपोर्ट पर ही पूरी हो जाएंगी। सामान भी इंदौर से ही लोड हो जाएगा, जो सीधे बाली में लेना होगा। बीच के एयरपोर्ट पर सामान लोड-अनलोड करने की झंझट से छुटकारा मिलेगा, वहीं डोमेस्टिक फ्लाइट में जहां सामान की वेट लिमिट 14 से 15 किलो होती है और इंटरनेशनल में 30 किलो तक। ऐसी स्थिति में अगर यात्री इंदौर से डोमेस्टिक फ्लाइट से किसी शहर जाते हैं तो उन्हें डोमेस्टिक वेट लिमिट की ही छूट मिलती है और अतिरिक्त के लिए पैसे चुकाने पड़ते हैं, जबकि कनेक्शन फ्लाइट में वे इंदौर से ही 30 किलो तक सामान ले जा सकेंगे, जो काफी सुविधाजनक होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved