• img-fluid

    गो फर्स्ट ने 28 जून तक अपनी सभी उड़ानें कीं रद्द, यात्रियों को मिलेगा पूरा रिफंड

  • June 25, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। नकदी संकट (cash crunch) से जूझ रही निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी (Private sector airline company) गो फर्स्ट एयरलाइन (GoFirst Airline) ने अपनी सभी उड़ानें 28 जून तक के लिए रद्द (All flights canceled till June 28) कर दी। कंपनी ने कहा है कि जिन यात्रियों ने पहले से टिकट कराया है, उन्हें पूरा रिफंड भी मिलेगा।


    कंपनी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि परिचालन कारणों से 28 जून, 2023 तक गो फर्स्ट की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई है। गो फर्स्ट ने कहा कि असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं। एयरलाइन ने कहा है कि जिन यात्रियों ने पहले से टिकट कराए हुए थे, उन्हें पूरा रिफंड भी मिलेगा।

    एयरलाइन ने ट्विट कर ग्राहकों से अधिक जानकारी के लिए http://shorturl.at/jlrEZ पर जाने का अनुरोध किया है। कंपनी ने कहा कि किसी भी प्रश्न या चिंता के लिए कृपया बेझिझक हमसे संपर्क करें। इससे पहले एयरलाइन ने 25 जून तक की सभी उड़ानें रद्द करने का ऐलान किया था, जबकि गो फर्स्ट की उड़ानें बीते 3 मई से ही बंद हैं।

    उल्लेखनीय है कि दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही गो फर्स्ट के समाधान पेशेवर शैलेंद्र अजमेरा ने फाइनेंसरों से अंतरिम वित्त में 425 करोड़ रुपये की मांग की है, ताकि एक पुनरुद्धार योजना बनाकर एयरलाइन का परिचालन फिर से शुरू किया जा सके। गो फर्स्ट के दिवालिया मामले में शैलेंद्र अजमेरा को समाधान पेशेवर (आरपी) के रूप में नियुक्त किया गया है।

    Share:

    धार के पूर्व विधायक बालमुकुंद सिंह गौतम को 7 साल की सजा, भाई मनोज और राकेश को भी कोर्ट ने माना दोषी

    Sun Jun 25 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। घाटाबिल्लोद गोलीकांड (Ghatabilod shootout) में पूर्व विधायक बालमुकुंद सिंह गौतम (Former MLA Balmukund Singh Gautam), निवासी लेबड़, जिला धार और अन्य पांच आरोपितों को इंदौर न्यायालय (Indore Court) द्वारा आईपीसी की धारा-307 के अंतर्गत 7-7 वर्ष के सश्रम कारावास (Rigorous imprisonment for 7-7 years) की सजा सुनाई गई है। प्रकरण में शैलेन्द्र उर्फ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved