img-fluid

गोडसे का समर्थन करने वाली भाजपा महिला नेता, चेन्नई निगम सीट से जीती

February 23, 2022


चेन्नई । महात्मा गांधी के हत्यारे (Assassins of Mahatma Gandhi) नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) का समर्थन (Support) करने को लेकर विवाद खड़ा करने वाली भाजपा की महिला नेता (BJP Women Leader) उमा आनंदन (Uma Aanandan) ने तमिलनाडु शहरी निकाय चुनाव (Tamilnadu Urban Elections) में ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन (Greater Chennai Corporation) के पश्चिम माम्बलम निर्वाचन क्षेत्र के वार्ड 134 से 2,036 मतों के अंतर से जीत हासिल की है (Won) ।


उमा ने पिछले साल एक तमिल यूट्यूब चैनल में एक साक्षात्कार के दौरान विवाद खड़ा कर दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें एक हिंदू के रूप में नाथूराम विनायक गोडसे पर गर्व है और उन्हें उनका समर्थन करने का कोई अफसोस नहीं है। उन्होंने यह भी कहा, “वास्तव में, उन्होंने महात्मा को काफी देर से मारा।”

उमा के चुनाव जीतने के बाद, गोडसे के बारे में उनका पुराना साक्षात्कार सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया और जब मीडियाकर्मियों ने उनसे इस बारे में पूछा, तो उन्होंने जवाब देने से परहेज किया।उन्होंने जनता के साथ रहने का वादा किया और जल्द ही अपने निर्वाचन क्षेत्र पश्चिम माम्बलम क्षेत्र में बाढ़ का समाधान ढूंढ़ने का वादा किया।

उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण कई वरिष्ठ नागरिकों को उनके फ्लैटों से विस्थापित होना पड़ा है, जबकि कई ने अपने फ्लैटों को बंद कर दिया है और छोड़ कर चले गए हैं। उन्होंने कहा, “चुनाव प्रचार के दौरान मुझे बारिश की समस्या सहित वार्ड के लोगों की समस्याओं के बारे में पता चला।” नई पार्षद ने कहा कि वह एक पार्षद के रूप में पारदर्शी प्रक्रिया अपनाएंगी और वार्ड के लोगों के विकास की जरूरतों के लिए उनसे बातचीत करेंगी।

Share:

Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, इस प्‍लान में मिल रहा सब कुछ फ्री

Wed Feb 23 , 2022
नई दिल्‍ली। देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने एक बार फिर यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। खुशखबरी यह है कि Reliance Jio ने पिछले दिनों अपने यूजर्स को काफी निराश किया था, लेकिन अब कंपनी ने नए बंडल्ड प्रीपेड प्लान की घोषणा की है। बता दें कि रिलायंस जियो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved