img-fluid

हासामपुरा जैन मंदिर से भगवान के मुकुट व चाँदी के जेवर चोरी

July 02, 2021

  • खाली दानपेटी जंगल में फैंकी- सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची

उज्जैन। बीती रात हासामपुरा स्थित जैन मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने मंदिर का गेट खोला और अंदर रखा भगवान का मुकुट और चांदी के जेवर चुरा लिए और दानपेटी उखाड़ कर ले गए तथा उसमें से राशि निकाल कर जंगल में फैंक दी। आज सुबह जब समाज के लोग मंदिर पहुंचे तो चोरी का पता चला।
चिंतामण थानाप्रभारी प्रवीण पाठक ने बताया कि बीती रात हासामपुरा स्थित राजेन्द्र सूरिश्वर पाश्र्वनाथ दादावाड़ी जैन मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात की। चोरों ने मंदिर का गेट खोला और अंदर रखे भगवान के मुकुट, चांदी के जेवर सहित दानपेटी निकाल ली और बाहर ले गए। कुछ दूर जंगल में ले जाकर उन्होंने दानपेटी का ताला तोड़ा और उसमें रखी दान राशि चुरा ली। आज सुबह 5 बजे जब मंदिर के पुजारी पवन चौहान वहाँ पहुँचे तो गेट खुला मिला तथा भगवान के मुकुट और अन्य सामान गायब था। मंदिर से दानपेटी भी गायब थी। इस बात की भनक लगते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर आ गई और पुलिस को सूचना दी गई। टीआई सहित पुलिस टीम मौके पर आ गई और जाँच शुरू की तो मंदिर से कुछ दूरी पर जंगल में दानपेटी पड़ी मिली। इसके अलावा कुछ सामान मंदिर में भी फैला हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की। मंदिर में रात में चौकीदार के पुत्र दिलीप और दीपक भी सोए थे लेकिन उन्हें भी चोरी का पता नहीं चला। पुलिस ने बताया कि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद हैं, ऐसे में चोरों का सुराग लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुजारी ने बताया कि लॉकडाऊन के पहले ही दानपेटी खोली गई थी और इस हिसाब से उसमें ज्यादा राशि नहीं थी। पुलिस का खोजी श्वान भी कुछ दूर तक गया और जंगल में जाकर रुक गया, ऐसे में पुलिस अब आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर चोरी करने वालों का पता लगाएगी।

Share:

Oppo Reno 6 सीरीज भारत में इस दिन होगी लॉन्‍च, कंपनी ने की पूष्टि, मिलेंगे जबदस्‍त फीचर्स

Fri Jul 2 , 2021
लंबे समय के इतंजार क बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने Oppo Reno 6 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग का खुलासा हो गया है। Oppo Reno 6 और Oppo Reno 6 Pro की भारत में लॉन्चिंग 14 जुलाई को होने जा रही है। इसकी पुष्टि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर कर दी है। ये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved