img-fluid

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का मुनाफा पहली तिमाही में 16.56 फीसदी घटा

August 04, 2022

-वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में मुनाफा घटकर 345 करोड़ रुपये पर

नई दिल्ली। दैनिक उपयोग का समान बनाने वाली कंपनी (daily use company) गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) (Godrej Consumer Products Limited (GCPL)) ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही (First Quarter of FY 2022-23) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। कंपनी को चालू वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में सालाना आधार पर मुनाफा 16.56 फीसदी घटकर 345.12 करोड़ रुपये (Profit down 16.56 per cent to Rs 345.12 crore) रह गया।


जीसीपीएल ने बुधवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि जून तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ (मुनाफा) 16.56 फीसदी घटकर 345.12 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 413.66 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

गोदरेज समूह की कंपनी जीसीपीएल ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में आय 8.08 फीसदी बढ़कर 3,094.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी की आय 2,862.83 करोड़ रुपये रही थी। इसी तरह कंपनी का कुल खर्च भी आलोच्य तिमाही के दौरान 13.64 फीसदी बढ़कर 2,696.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,372.65 करोड़ रुपये रहा था।

उल्लेखनीय है कि जीसीपीएल मुंबई स्थित एक भारतीय उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी है। जीसीपीएल के उत्पादों में मुख्य तौर पर साबुन, बालों को रंगने वाले पदार्थ, प्रसाधन सामग्री और तरल डिटर्जेंट शामिल है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

हामिद अंसारी करते रहे उपराष्ट्रपति पद की गरिमा तार-तार!

Thu Aug 4 , 2022
– आर.के. सिन्हा देश के अगले उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बनेंगे या मार्गरेट अल्वा? इस सवाल का उत्तर राष्ट्र को आगामी 06 अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति के चुनाव के नतीजे आने के बाद मिल जाएगा। अब तक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, डॉ. जाकिर हुसैन, वी.वी.गिरी, गोपाल स्वरूप पाठक, बी.डी.जत्ती, एम हिदायतउल्ला, आर.वेंकटरमण, डॉ. शंकरदयाल शर्मा, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved