• img-fluid

    गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो सेग्मेंट में प्रवेश किया

  • September 19, 2023
    भोपाल (Bhopal)। एब्लू रेंज के इलेक्ट्रिक (EV) 2- और 3-व्हीलर के निर्माता, गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स (Godavari Electric Motors) ने आज इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर ई-लोडर, एब्लू रीनो (Lectric Three-Wheeler E-Loader, Blue Rhino) को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह भारत में ईवी थ्री व्हीलर कार्गो सेग्मेंट में कंपनी का पहला प्रॉडक्ट है। एब्लू रीनो के लिए प्री-बुकिंग 19 सितंबर 2023 को गणेश चतुर्थी के पावन दिन से शुरू होगी। उपभोक्ताओं को इन वाहनों की डिलिवरी शुरुआत 20 सितंबर 2023 से होगी।
    ई-लोडर की कीमत 3,34,999 रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। कंपनी अभी देश में एब्लू रोज़ी (ईवी थ्री व्हीलर-एल5एम), एब्लू स्पिन, एब्लू थ्रिल (ई-साइकिल) और एब्लू फियो (इलेक्ट्रिक फैमिली स्कूटर) की रिटेल बिक्री कर रही है।

    गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के सीईओ, श्री हैदर खान ने लॉन्चिंग पर कहा, “यह वाहन हमारे रायपुर स्थित प्लांट में डिजाइन किया गया है। एब्लू रीनो का निर्माण गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हमने एब्लू पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो सेग्मेंट में प्रवेश किया है। भारत में आर्थिक प्रगति के साथ कारोबार भी काफी तेजी से फल-फूल रहा है। इस प्रगति की रफ्तार को और तेज करने के लिए यह बेहद जरूरी है कि विभिन्न कारोबारी अपने व्यवसाय बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठायें, जिसमें स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देना शामिल हो। एब्लू रीनो की लॉन्चिंग से हम पर्यावरण के प्रति जागरूक नजरिये के साथ विभिन्न कारोबारियों को अपने कारोबार को आगे बढ़ाने का मौका दे रहे हैं। हम सबके सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य के निर्माण में उनके सहयोग का स्वागत करते हैं।”
    उन्होंने आगे कहा, “हमने आवागमन के लिए बेहतरीन साधन उपलब्ध कराने का लगातार प्रयास करते हैं। इस लॉन्‍च के साथ एक नए सेग्मेंट में प्रवेश कर हमने लंबी छलांग लगाई है। हम अपने विस्तृत रिटेल नेटवर्क के माध्यम से देश में उभरते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल के मार्केट के विभिन्न वर्गों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। हमारी योजना भविष्य में भारत में ज्यादा आधुनिक और जबर्दस्त परफॉर्मेंस वाले इलेक्ट्रिक वीइकल्स लॉन्च करने की है।”

    Share:

    करोड़ों भारतीय महिलाओं और लड़कियों की उम्मीदों के साथ बहुत बड़ा धोखा है महिला आरक्षण विधेयक : जयराम रमेश

    Tue Sep 19 , 2023
    नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक (Women’s Reservation Bill) करोड़ों भारतीय महिलाओं और लड़कियों (Crores of Indian Women and Girls) की उम्मीदों के साथ बहुत बड़ा धोखा है (Is A Big Betrayal of the Hopes) । एक्स पर लिखा, ”चुनावी जुमलों के इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved