img-fluid

अजीबोगरीब मामला : पुजारी से मांगा भगवान का Aadhar Card, विवाद में घिरे SDM

June 10, 2021

बांदा । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल मंदिर (Tample) की जमीन में उगाए गए गेहूं को बेचने के लिए सरकारी खरीद केंद्र गए एक पुजारी को देवता का आधार कार्ड (Aadhar Card) दिखाने को कहा गया. घटना बांदा की अट्टारा तहसील के कुरहरा गांव की है. राम जानकी मंदिर के पुजारी और मुख्य कार्यवाहक महंत रामकुमार दास ने कहा कि वह एक सरकारी मंडी (बाजार) में 100 क्विंटल गेहूं बेचना चाहते थे. उन्होंने दूसरों की मदद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration) कराया था.


पुजारी से मांगा भगवान का आधार कार्ड
मंदिर के कार्यवाहक पुजारी मंदिर की जमीन पर उगाई गई फसल को बेचने के लिए सरकारी मंडी पहुंचे. तब उन्हें उस देवता का आधार कार्ड दिखाने के लिए कहा गया था, जिसके नाम पर भूमि पंजीकृत थी. सात हेक्टेयर भूमि भगवान राम और जानकी के नाम पर दर्ज है. उन्होंने आगे कहा कि ‘पंजीकरण रद्द कर दिया गया क्योंकि मैं आधार कार्ड नहीं बना सका, मुझे भगवान का आधार कहां मिलेगा?’

मंदिर के पुजारी ने अधिकारी से बात
पुजारी ने कहा कि उन्होंने अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) सौरभ शुक्ला से बात की. उन्होंने कहा कि आधार के बिना पंजीकरण नहीं किया जा सकता है और इसलिए उनके कार्यालय ने इसे रद्द कर दिया है. पुजारी ने बताया कि वह पिछले कई सालों से उपज बेच रहे हैं. पिछले साल उन्होंने सरकारी मंडी में 150 क्विंटल उपज बेची थी, लेकिन कभी इस तरह की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा.

एसडीएम ने दी ये सफाई
इस बीच, जिला आपूर्ति अधिकारी, गोविंद उपाध्याय ने कहा कि नियम स्पष्ट हैं कि मठों और मंदिर से उपज नहीं खरीदी जा सकती है. खरीद नीति में भी ऐसा कोई प्रावधान नहीं था, उन्होंने कहा, पहले खतौनी (भूमि रिकॉर्ड) दिखाना स्वीकार्य था, लेकिन अब पंजीकरण अनिवार्य हो गया है. रजिस्ट्रेशन के लिए उस व्यक्ति का आधार कार्ड होना जरूरी है जिसके नाम पर जमीन रजिस्टर्ड हुई थी. एसडीएम ने कहा कि पुजारी को देवता का आधार कार्ड दिखाने के लिए नहीं कहा गया था, लेकिन उन्हें प्रक्रिया के बारे में बताया गया.

Share:

अगले महीने कोरोना फेज 3 के परीक्षण का डाटा सार्वजनिक करेगी Bharat Biotech

Thu Jun 10 , 2021
नई दिल्ली। कोविशील्ड और कोवाक्सिन (Covishield and Covaxin) को लेकर सामने आए देश के पहले अध्ययन के बाद हैदराबाद की वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना वायरस रोधी टीका कोवैक्सीन के फेज 3 ट्रायल का पूरा डाटा जुलाई महीने तक सार्वजनिक कर दिया जाएगा। यह समझना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved