भोपाल। देशभर (deshabhar) में बकरीद (bakrid) की तैयारी शुरू हो गई है। पशु मंडी (cattle market) में कुर्बानी (sacrifice) के लिए बकरों (goat) की जमकर खरीदारी हो रही है। कल भोपाल (bhopal) की पशु मंडी में एक बकरा 7 लाख 50 हजार रुपए में बिका।
यह बकरा 3 फीट लंबा और 160 किलो वजनी है। इसके पहले पिछले साल भी यहां किंग नाम का एक बकरा 15 लाख रुपए में बिका था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved