• img-fluid

    आदिवासियों से 70 रुपए में खरीदकर 150 रुपए लीटर में बिकेगा बकरी दूध

  • November 15, 2021

    • दुग्ध संघ ने इंदौर और जबलपुर में की शुरूआत
    • आज से प्रदेश में बकरी दूध की बिक्री शुरू

    भोपाल। प्रदेश आज से बकरी का दूध मिलना शुरू हो गया है। बकरी दूध (Goat Milk) विक्रय की शुरूआत जबलपुर और इंदौर के जनजाति बहुल जिलों से एकत्र दूध से की जा रही है। इंदौर संभाग के धार, झाबुआ, बड़वानी और जबलपुर संभाग के सिवनी, बालाघाट जिलों के जनजातियों से 50 से 70 रूपये प्रति किलो की दर से बकरी का दूध इंदौर एवं जबलपुर दुग्ध संघ द्वारा खरीदा जा रहा है। 200 एमएल की बॉटल में अधिकतम 30 रूपए की दर से यह दूध फिलहाल जबलपुर और इंदौर दुग्ध संघ के पार्लरों पर उपलब्ध होगा। पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेमसिंह पटेल आज बड़वानी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बकरी दूध विक्रय का शुभारंभ किया। बकरी का दूध पौष्टिक खनिज तत्वों से भरपूर होता है।



    कार्बोहाईड्रेट, प्रोटीन, वसा, विटामिन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, तांबा, जिंक आदि का उत्तम स्त्रोत होने से यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है। वसा के कण अन्य दूध की तुलना में छोटे होने से जल्दी एवं आसानी से पच जाता है। दैनिक अनुसंशित मूल्य का 33 प्रतिशत कैल्शियम शरीर को प्रदाय कर हड्डियों के घनत्व को बढ़ाता है। बकरी के दूध में मध्यम श्रेणी का फैटी एसिड होने से यह शरीर को अधिक ऊर्जा देने के बावजूद चर्बी के रूप में जमा नहीं होता। इससे वजन नियंत्रित रहता है। आँतों के विकार और कोरोनरी रोग के इलाज में भी सहायक है।

    कोलेस्ट्रॉल को कम करता है
    बकरी का दूध शरीर में अच्छे कोलेस्टॉल के स्तर को बढ़ाकर खराब कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर नियंत्रित करता है। हृदय को कोरोनरी बीमारी से बचाने में प्रभावी है। बकरी का दूध चयापचय (मेटाबॉलिक) एजेंट होने से कॉपर और आयरन को भी मेटाबोलास कर सकता है। पाचन और कब्ज की समस्या और सूजन दूर करने में भी सहायक है। बकरी के दूध में उपलब्ध वसा एवं ट्राइग्लेसराइडस् मानव त्वचा में निखार लाते हैं। त्वचा को नर्म एवं स्वस्थ रखता है। इसमें मौजूद विटामिन- चेहरे के कील-मुँहासे को दूर कर रंग में निखार लाता है।

    डेंगू से सुरक्षा
    बकरी का दूध रक्त में प्लेटलेटस् को नियंत्रित कर डेंगू से सुरक्षा करता है। लेक्टोज इन्टोलरेंट लोगों के लिये बकरी का दूध एक अच्छा विकल्प है। जिन लोगों को दुग्ध शर्करा से एलर्जी है, उनके लिये बकरी का दूध अच्छा विकल्प है। बकरी के दूध में अधिकतर ए-2 (केसीन) नामक प्रोटीन होता है, जो एलर्जिक नहीं होता और कोलाइटिस, चिड़चिड़ापन एवं आंतों के सिंड्रोम आदि से सुरक्षा करता है। बकरी का दूध अस्थिक्षय को भी रोकता है।

     

    Share:

    प्रधानमंत्री दौरा: भोपाल में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम

    Mon Nov 15 , 2021
    जमीन से आसमान तक की गई थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए भोपाल में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किये गए हैं। जमीन से लेकर आसमान और तालाब तक चप्पे चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर है। पूरी सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के हाथ में है। एमपी एटीएस के कमांडो, केंद्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved