• img-fluid

    बकरा ईद आज, बाजारो में रही चहल पहल इस बार बकरों के दाम दुगने

  • July 10, 2022

    सीहोर। ईद उल अजहा का त्यौहार नगर से लेकर ग्रामीण अंचलो में मुस्लिम समाजजनों के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। पिछले सात दिनों से ईद को लेकर ग्रामीण हाट बाजारो में काफी चहल पहल देखने को मिली। अनेक लोग बाजारो में बकरा खरीदने के लिये पहुंचे। इस बार बकरो की कीमतो में काफी उछाल देखा गया। अनेक लोगो ने महंगाई के बावजूद भी कुर्बानी देने के लिये बकरो की खरीदी की। ईद के पर्व को को लेकर बाजार में काफी चहल पहल देखने को मिली। लोगो ने बड़े पर्व को लेकर कई तरह की खरीददारी भी की। मकान सजावट का सामान बड़ी मात्रा में बिका, वही बच्चों के कपड़े भी लोगो ने जमकर खरीदें। ईद की मु य नमाज ईदगाह में होने के बाद शहर की अन्य मस्जिदो में भी दुआ की नमाज अता की गई। इसके लिये सभी जगह बेहतर प्रबंध किए गये है। नगर पालिका ने मस्जिदो के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया है।



    बोहरा समाज ने मनाई ईद
    शनिवार को बोहरा समाज की मस्जिदों में नमाज अदा की गई। नमाज के बाद तकरीरों का दौर चालू है। ईद-उल-अजहा त्याग, समर्पण और इंसानियत का पैगाम दिया गया। इस पर्व से बलिदान की प्रेरणा ली जाती है।

    हर्षोल्लास से मनाए जाएंगे सभी त्यौहार, शांति समिति की बैठक संपन्न
    सीहोर। आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए तथा त्यौहारो को हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण मनाने के लिए संयुक्त कलेक्टर सतीश राय की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कन्ट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी सभी पर्वों पर सीहोर नगर तथा जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक समारोह के दौरान व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
    बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री राय ने सभी पर्वो पर आयोजनों के दौरान सफाई, विद्युत, पेयजल आदि व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियो को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत ने शांति समिति के सभी सदस्यो से अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रमों के आयोजनों के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रो की ध्वनि तेज न हो और जो भी संगीत बजाया जा रहा हो वह शालीनतापूर्ण एवं धार्मिक आयोजन से संबंधित हो। साथ ही उन्होने चल समारोह और कार्यक्रमों के अनुरूप यातायात व्यवस्था के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियो को निर्देश दिए।
    उल्लेखनीय है कि 10 जुलाई को ईद-उल-जुहा, 9 अगस्त को मोहर्रम, 11 अगस्त को रक्षाबंधन, 19 अगस्त को जन्माष्टमी, 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 6 सित बर को डोल ग्यारस, 9 सित बर को गणेश चतुर्दशी एवं 25 सित बर को पितृमोक्ष अमावस्या, 24 अगस्त से 9 सित बर तक जैन धर्म का पर्युषण महापर्व आदि त्यौहार शान्ति पूर्वक मनाये जाएंगे। बैठक में सीएमओ संदीप श्रीवास्तव, तहसीलदार नजूल अमित सिंह, ईई पीड्ब्यलूडी आरजी शाक्य सहित संबंधित अधिकारी तथा शांति समिति के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

    Share:

    VIP Colony की सड़क तालाब में तब्दील, नालों की सफाई करने निकली टीम

    Sun Jul 10 , 2022
    गुना। शहर के नाले और नालियों की सफाई का दावा करने वाली नपा की पोल बारिश ने खोल दी है। वीआईपी कालोनी में शनिवार की सुबह सड़क तालाब में तब्दील हो गई। वहीं निचली बस्तियों में बारिश का पानी भरने से लोग बाहर निकलने को लेकर परेशान दिखे। उधर एबी रोड पर शनिवार की दोपहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved