img-fluid

गोएयर की रिपब्लिक डे फ्रीडम सेल, 859 रुपये में मिलेगा हवाई यात्रा का मौका

January 23, 2021

नई दिल्ली। कम दाम में हवाई यात्रा का आनंद लेने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है। किफायती सेवाएं उपलब्ध कराने वाली एयरलाइन गोएयर (GoAir) ने घरेलू नेटवर्क पर बेहद कम किराये में 10 लाख सीटों की पेशकश की है। गणतंत्र दिवस से पहले घोषित इस सीमित अवधि की पेशकश के अंतर्गत टिकट मात्र 859 रुपये से शुरू हैं। गोएयर के इस आकर्षक ऑफर का लाभ 22 जनवरी से 29 जनवरी तक लिया जा सकता है। इन टिकटों पर एक अप्रैल से 31 दिसंबर के बीच यात्रा की जा सकती है। यह ऑफर घरेलू उड़ानों के लिए है।


एयरलाइन ने बताया है कि इस स्पेशल सेल में टिकट बुकिंग सीधी उड़ानों के लिए होगी। वहीं, ये विशेष किराए वाले टिकट केवल एक तरफ की यात्रा के लिए ही हैं। इसके अलावा इस पेशकश के तहत बुक की गई टिकटों पर यात्रा से 14 दिन पहले तक कोई बदलाव शुल्क नहीं लगेगा।

गोएयर के सीईओ कौशिक खोना ने कहा, ‘रिपब्लिक डे फ्रीडम सेल से यात्री अपनी यात्राओं के खर्च में व विदेशी स्थलों की यात्रा करने पर काफी बचत कर सकते हैं। हमें विश्वास है कि भारत में हमारे यात्रियों के बीच यह ऑफर लोकप्रिय होगा।’

एयरलाइन ने बताया कि इस सेल के तहत करीब 10 लाख सीटों की बिक्री की जाएगी। इससे पहले इंडिगो, एयर एशिया और स्पाइसजेट भी ग्राहकों से कम दाम पर हवाई सफर की पेशकश कर चुकी हैं।

Share:

एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 30वीं बार लिये 5 विकेट, हेडली के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज

Sat Jan 23 , 2021
गाले। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन शनिवार को महान रिचर्ड हैडली के बाद दूसरे ऐसे तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 बार पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा एंडरसन यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे अंग्रेज व ओवरऑल छठे गेंदबाज हैं। एंडरसन ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved