• img-fluid

    गोवाः कांग्रेस में फिर फूट के संकेत, विधायकों ने तेज किए BJP में शामिल होने के प्रयास

  • July 15, 2022

    पणजी। गोवा कांग्रेस (Goa Congress) में एक बार फिर कई विधायकों (MLAs) की ओर से बीजेपी (BJP) में शामिल होने का नए सिरे से प्रयास शुरू हो गया है। पिछले हफ्ते बमुश्किल से कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने विधायकों के बीच चल रहे विद्रोह पर पर्दा डालने की कोशिश की थी। अब एक बार फिर अटकलें लगाई जा रही है कि कांग्रेस विधायकों (Congress MLAs) का एक समूह गुट बनाने और बीजेपी में शामिल होने के लिए नए सिरे से प्रयास कर रहा है।

    कई सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत और माइकल लोबो, जो पिछले शनिवार तक विपक्ष के नेता थे, कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं। 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 11 विधायक हैं और दलबदल विरोधी कानून के खिलाफ कार्रवाई से बचने के लिए किसी भी समूह को दो-तिहाई विधायकों को स्विच करने के लिए सहमत होने की आवश्यकता होगी, जिसका मतलब हुआ कि आठ विधायकों को पाला बदलना होगा।


    नेताओं से योजनाओं में तेजी लाने की सलाह
    सूत्रों की मानें तो बीजेपी कांग्रेस को डूबते जहाज के रूप में पेश करने के लिए उत्सुक है और उसने कांग्रेसी नेताओं से अपनी योजनाओं में तेजी लाने के लिए कहा है। कामत और लोबो दोनों ने उन ताजा अटकलों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि वे भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

    कांग्रेस ने साजिश को स्वीकारा
    रविवार को, कांग्रेस ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि भाजपा ने उनके दो विधायकों दिगंबर कामत और माइकल लोबो के साथ मिलकर साजिश रचने का प्रयास किया था। जरूरी संख्या तक नहीं पहुंचने के बाद यह प्रयास विफल हो गया। वहीं, कांग्रेस नेतृत्व और उसके दो नेताओं के बीच एक असहज की स्थिति बनी रही।

    गोवा में कामत की गिनती अनुभवी राजनेताओं में
    गोवा में कामत की गिनती अनुभवी राजनेताओं में होती है। कामत पहली बार 1994 में बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए थे और तब से दक्षिण गोवा में मडगांव निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कामत 2005 में तत्कालीन मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने के और केंद्र में यूपीए के सत्ता में आने के बाद वो कांग्रेस ज्वाइन कर लिए। इसके बाद साल 2007 में गोवा में गठबंधन वाली एक सरकार का नेतृत्व भी किया और मुख्यमंत्री बने। गठबंधन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और अन्य सदत्य शामिल।

    Share:

    अमेरिकाः पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना का निधन

    Fri Jul 15 , 2022
    वाशिंगटन। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति (Former US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की पहली पत्नी (first wife) और उनके तीन बच्चों की मां इवाना ट्रंप (Ivana Trump) का 73 साल की आयु में निधन (died age of 73) हो गया। पूर्व राष्ट्रपति ने खुद इसकी जानकारी दी है। आपको बता दें कि ट्रंप टॉवर सहित अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved