इन्दौर। इंडिगो एयर लाइंस (Indigo Air Lines) की उड़ानें पिछले कुछ समय से लगातार लेट और निरस्त हो रही हैं। इसके कारण यात्रियों (Passengers) को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कल भी इंडिगो की गोवा से इंदौर (Indore) आकर रायपुर जाने वाली फ्लाइट तय समय से चार घंटे देरी से संचालित हुई।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयर लाइंस की फ्लाइट (6ई-712) गोवा से शाम 4.25 बजे इंदौर आकर 5 बजे रायपुर जाती है, लेकिन कल यह फ्लाइट तय समय से चार घंटे देरी से रात 8.30 बजे इंदौर आकर 9 बजे रायपुर के लिए रवाना हुई। एयर लाइंस ने विमानतल प्रबंधन को ऑपरेशनल कारणों से फ्लाइट लेट होने की बात कही, वहीं सूत्रों की माने तो कल गोवा में विमान में तकनीकी खराबी आ जाने के चलते यह फ्लाइट लेट हुई। उड़ान के लेट होने के कारण इंदौर से रायपुर जाने वाले यात्री एयरपोर्ट पर ही परेशान हुए। बताया जा रहा है कि कुछ यात्रियों की एयर लाइंस स्टाफ से तीखी बहस भी हुई और यात्रियों ने इसके बाद हंगामा भी किया, जिन्हें एयर लाइंस और एयरपोर्ट प्रबंधन के अधिकारियों ने शांत किया। इसी तरह इंडिगो की ही अहमदाबाद से दोपहर 12.40 बजे इंदौर आकर 1 बजे वापस अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट भी कल ढाई घंटे लेट रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved