img-fluid

Goa Election: गोवा में बीजेपी को लगेगा बड़ा झटका, पूर्व CM लक्ष्मीकांत पारसेकर देंगे इस्तीफा

January 22, 2022

नई दिल्ली। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर (Laxmikant Parsekar) आज बीजेपी (BJP) से इस्तीफा (Resign) देंगे। उन्होंने खुद इसकी घोषणा कर कहा है कि मैं आज शाम बीजेपी (BJP) को औपचारिक तरीके से इस्तीफा दे दूंगा। पारसेकर पिछले कुछ समय बीजेपी से नाराज चल रहे हैं और उनकी नाराजगी तब बढ़ गई जब उनकी सीट मंडरेम (Mandrem) से दयानंद सोपते को इस बार बीजेपी ने टिकट दे दिया। पारसेकर मंडरेम से 2017 में भी चुनाव लड़े थे, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार दयानंद सोपते (Dayanand Sopte) से उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था। सोपते 2019 में दलबदलि का खेल खेलकर भाजपा में शामिल हो गए थे।

65 वर्षीय नेता पारसेकर ने कहा कि वह पार्टी में नहीं रहना चाहते हैं और आज शाम तक अपना त्यागपत्र औपचारिक रूप से सौंप देंगे। पारसेकर फिलहाल आगामी गोवा चुनाव के लिए भाजपा की घोषणा-पत्र समिति के प्रमुख हैं और पार्टी की कोर समिति के भी सदस्य हैं। भाजपा ने मंडरेम विधानसभा सीट के लिए मौजूदा विधायक दयानंद सोपते को टिकट दिया है। इस सीट का पारसेकर ने 2002 से 2017 के बीच प्रतिनिधित्व किया था। पारसेकर ने यह भी कहा, फिलहाल, मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैं आगे क्या करूंगा, इसका फैसला बाद में होगा। सूत्रों के मुताबिक पारसेकर के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की संभावना है।


पूर्व सीएम ने आगे कहा कि सोपते मंडरेम में मूल भाजपा कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज कर रहे हैं, जिससे उनके भीतर व्यापक असंतोष है। बता दे कि पारसेकर 2014 से 2017 के बीच गोवा के मुख्यमंत्री थे। उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद राज्य का मुख्यमंत्री चुना गया था।

भाजपा (BJP) ने 14 फरवरी के गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 34 प्रत्याशियों की पहली सूची की घोषणा कर दी है। राज्य में विधानसभा की 40 सीटें हैं। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को सैंकलिम से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि उप मुख्‍यमंत्री मनोहर अजगांवकर को मडगांव से टिकट दिया गया है। पार्टी ने छह विधायकों के टिकट काटे हैं।

Share:

जबलपुर में नकली घड़ियां बेचने वाले दुकान संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Sat Jan 22 , 2022
जबलपुर।ओमती थानांतर्गत करमचंद चौक (Karamchand Chowk under Omati police station) में शनिवार को नकली घड़ियां बेचने वाले दुकानदार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है,कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने दुकान में दबिश देते हुए 45 नकली घड़ियां जप्त कर कॉपीराइट एक्ट (copyright act) के तहत कार्यवाही की है । थाना प्रभारी ओमती एस.पी.एस. बघेल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved