• img-fluid

    गोवा: यूके से वापस आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट आयी निगेटिव, 33 नए केस

  • December 08, 2021

    पणजी। गोवा की सरकार (Government of Goa) ने बताया कि राज्य में यूनाइटेड किंगडम से वापस आने वाले सभी 245 यात्रियों (All 245 passengers returning from the United Kingdom) की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव (corona report negative) आई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट में इस बात की पुष्टि की है। गोवा एयरपोर्ट (Goa Airport) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को वंदे भारत मिशन(Vande Bharat Mission) के तहत 97वीं फ्लाइट लंदन से 245 लोगों को लेकर पहुंची।



    राज्य में अब तक पांच लोग जिनमें दो रूस के हैं, उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। ऐसी आशंका है कि उनमें कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के लक्षण हो सकते हैं। उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार है।
    एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक सामने आए कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,79,242 हो गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को एक शख्स की मौत हो गई और 41 लोग ठीक भी हुए हैं।
    तटीय राज्य में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 404 है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 3,116 नमूनों की जांच के साथ गोवा में अब तक हुए परीक्षणों की संख्या 15,63,570 हो गई है। प्रदेश में अब तक महामारी की वजह से मरने वालों संख्या 3,388 है।

    Share:

    एमवाय में हड़ताल से सैकड़ों मरीज बेहाल, कई ऑपरेशन अटके

    Wed Dec 8 , 2021
    9 दिन से चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से सरकार बेखबर सरकार काउंसिलिंग नहीं कर सकती , तो संविदा पर रखे डॉक्टर – जूडा इंदौर। एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में 9 दिन से चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल (junior doctors strike) के कारण मरीजों का हाल बेहाल है। इन 9 दिनों में मरीजों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved