इंदौर। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने आज इंदौर (Indore) प्रवास के दौरान प्रदेश सरकार की योजनाओं पर निकाले गए दैनिक अग्निबाण (Dainik Agniban) के विशेषांक का विमोचन करते हुए कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj government) वास्तव में अंत्योदय तक पहुंची है और हर आम आदमी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है।
आज सुबह महाकालेश्वर के दर्शन से लौटने के बाद उन्होंने भाजपा कार्यालय में कहा कि इंडिया (INDIA) नाम रखने से किसी की नीति बदल नहीं जाती। इसमें सब वे ही एलाइंस शामिल है, जिनके कारण देश बर्बाद हुआ था। अग्निबाण के राजनीतिक संवाददाता संजीव मालवीय (Sanjeev Malviya) ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की योजनाओं पर तैयार किया गया विशेषांक उन्हें भेंट किया।
उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार आने के बाद प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में इजाफा हुआ, वहीं जो योजनाएं वे गरीबों के लिए लाए हैं, इसका हार व्यक्ति को बराबर लाभ मिल रहा है। इस दौरान सांसद शंकर लालवानी, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी टीनू जैन, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी सहित कई प्रमुख नेता मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved