गोवा। एक बार फिर कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लग सकता है, कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी (8 MLA Join BJP) में शामिल हो सकते हैं। बीजेपी के गोवा प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनावड़े (BJP’s Goa State President Sadanand Tanavade) ने बड़ा दावा किया है कि कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे।
कांग्रेस के गोवा में 11 विधायक
40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में इस साल फरवरी में विधानसभा चुनाव हुए थे, इसमें से बीजेपी गठबंधन (NDA) के 25 विधायक हैं, वहीं कांग्रेस के 11 विधायक हैं। लेकिन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया है कि 11 में से 8 विधायक उनकी पार्टी में शामिल होंगे गोवा में मार्च में सरकार के गठन के बाद यह दूसरा मौका है, जब इस तरह की चर्चा हो रही है। इससे पहले जुलाई में कांग्रेस के 11 विधायकों में से 5 के पाला बदलकर बीजेपी में शामिल होने चर्चा थी, हालांकि, कांग्रेस ने सही समय पर सक्रियता दिखाते हुए ये बगावत रोक ली थी। उस वक्त कांग्रेस के विधायक दिगंबर कामत, माइकल लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक और दलीला लोबो के बागी होने की चर्चा थी। हालांकि, कांग्रेस ने माइकल लोबो को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में नेता प्रतिपक्ष पद से हटा दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved