• img-fluid

    विधानसभा क्षेत्रों में जाएं और तैयार करें जमीनी रिपोर्ट

  • March 05, 2023

    • पार्टी नेताओं ने कहा हर व्यवस्था के केंद्र हैं विधानसभा संयोजक, सभी के साथ समन्वय बनाकर काम करें

    भोपाल। आगामी विधानसभा चुनावों में विधानसभा संयोजकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रहने वाली है। विधानसभा संयोजक अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं के केंद्र रहेंगे। इस नाते 200 पार के लक्ष्य को हासिल करने में विधानसभा संयोजक एक अहम कड़ी हैं। अपने विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास करें, संपर्क और संवाद करें तथा सभी के साथ समन्वय बनाकर जीत के लिए काम करें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश जी, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने विधानसभा संयोजकों की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
    बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने कहा कि जिस प्रकार एक टार्च सही सेल, सेलों की सही जमावट और उसे जलाने के लिए लगाए जाने वाले बल के बिना प्रकाश नहीं देती, उसी प्रकार कार्यकर्ताओं के सही उपयोग के बिना परिणाम हासिल नहीं होते। इस हिसाब विधानसभा संयोजकों की भूमिका अत्यंत महत्व्पूर्ण है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कार्यकर्ताओं की प्रचुरता है, लेकिन उन कार्यकर्ताओं को दिशा देना, उनके बीच समन्वय और संयोजन करना तथा संगठन के कार्य को विस्तार और मजबूती देना विधानसभा संयोजकों की ही जिम्मेदारी है। श्री शिवप्रकाश जी ने कहा कि हमारे पास समर्पित कार्यकर्ताओं की अच्छी टीम है। इस टीम में जीत के जिद और जुनून पैदा करना विधानसभा संयोजकों की ही जिम्मेदारी है।



    प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि विधानसभा संयोजकों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी यह है कि प्रभावी कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करें, जिनमें वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी भी शामिल हों। इसके साथ ही की वोटर्स, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों तथा क्षेत्र के महत्वपूर्ण लोगों की भी सूची तैयार करें। कार्यकर्ताओं के बीच काम का विभाजन इस प्रकार करें कि प्रत्येक कार्यकर्ता को उपयुक्त काम मिले और कोई कार्यकर्ता बिना काम के न रहे। इसके साथ ही क्षेत्र के महत्वपूर्ण लोगों को पार्टी से जोडऩे की योजना तैयार करें। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि विधानसभा संयोजक उसी क्षेत्र के कार्यकर्ता हैं, जिसका उन्हें संयोजक बनाया गया है। इस नाते उनकी जान-पहचान, संपर्क-संवाद और क्षेत्र के बारे में उनकी जानकारी सबसे अधिक है। ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी जिम्मेदारी सबसे बड़ी है। विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि विधानसभा संयोजक प्रत्येक बूथ की जानकारी और डाटा तथा डिटेल अपने पास रखें। आने वाले समय में विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति भी होने वाली है और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक विस्तारक भी नियुक्त होगा। ऐसे में विधानसभा संयोजक सभी के बीच समन्वय बनाकर पूरी ताकत और गति के साथ चुनाव मैदान में उतरें। उन्होंने कहा कि विधानसभा संयोजकों को जहां भी कठिनाई महसूस हो, वो जिला और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों से चर्चा करने में संकोच न करें।

    Share:

    राजधानी में धड़ल्ले से बिक रहा, चरस, गांजा और म्याऊं!

    Sun Mar 5 , 2023
    पुलिस की कार्रवाई बेअसर, गांड़ी कमाई की चाह में जेल से छूटते ही फिर सक्रीय हो जाते हैं तस्कर परचून की दुकान और पानी की गुमठियों से भी होता है नशे का फुटकर कारोबार भोपाल। अति संवेदनशील माना जाने वाला इतवारा इलाका शहर की सबसे बड़ी नशे के कारोबार की मंडी के रूप में बदनाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved