• img-fluid

    ‘जाको राखे साइयां.. मार सके ना कोय..’ 4 साल के बच्चे के ऊपर से गुजरी कार

  • November 14, 2024

    बैतूल । ‘जाको राखे साइयां.. मार सके ना कोय..’ ये कहावत तो सबने सुनी ही होगी और इस मामले में यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठता हैं. मध्य प्रदेश के बैतूल (Betul) में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख हर कोई शॉक में आ जाए. इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा हैं.

    जानें क्या है पूरा मामला?
    दरअसल, यह मामला मध्य प्रदेश के बैतूल कोतवाली थाना के चंद्रशेखर वार्ड की है, जहां बुधवार के दोपहर के समय अयांश यादव नाम के एक चार साल के मासूम बच्चा सड़क किनारे साइकिल चला रहा था. उसे दौरान वहां से एक गाड़ी निकलती है और उसका पीछे वाला पहिया उस बच्चे से ऊपर से गुजरती हैं.



    CCTV में कैद हुई वारदात
    इस मामले से जुड़ा एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार सबसे पहली रिवर्स लेती है और फिर कड़ी हो जाती हैं. उसके कुछ देर अयांश साइकल पर बैठा हुआ दिखता हैं. वहीं एक महिला पाने बच्चे के साथ अयांश से बात करती नजर आती है और आकर कार में बैठ जाती हैं. थोड़ी देर बाद कार आगे बढ़ती है, जिसमें दिखता है कि कार के पीछे वला टायर अयांश के ऊपर से चल जाती हैं. फिर उसके बाद जो हुआ उसे देख कर हर कोई यकीन नहीं कर पा रहा हैं. दरअसल, इसके बाद अयांश सही-सलामत उठ कर बैठ जाता हैं.

    बच्चे की मां का बयान
    अयांश की मां पुष्पलता यादव ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि बच्चा बच गया. इस घटना के बाद उसे तुरंत डॉक्टर के पास लाया गया. बच्चे के पैर में चोट आई है, साथ ही उसके पेंट पर पहिये के निशान हैं. मामले की FIR दर्ज कर CCTV की मदद से कर की पहचान कर ली गई हैं.

    Share:

    यशस्वी जायसवाल के बाद T20I में शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने तिलक वर्मा

    Thu Nov 14 , 2024
    सेंचुरियन। तिलक वर्मा (Tilak Verma) के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक (International century) की मदद से भारत (India) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीसरे टी20 मैच (Third T20 match) में बुधवार को छह विकेट पर 219 रन बनाए। सेंचुरियन में खेले जा रहे मुकाबले में तिलक वर्मा ने 51 गेंदों में शतक पूरा किया। तिलक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved