• img-fluid

    Go First ने एक बार फिर अपनी सभी फ्लाइट्स को किया कैंसिल, जानिए वजह

  • June 13, 2023

    नई दिल्ली: Go First ने एक बार फिर से अपनी सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया (canceled all flights) है. Go First ने कहा है कि उनकी सभी फ्लाइट्स ऑपरेशनल इश्यू (flights operational issue) की वजह से कैंसल की जा रही है. उन्होंने इस असुविधा के लिए सभी पैसेंजर्स (all passengers) माफी मांगी है और कहा​ कि वो सभी पैसेंजर्स को उनका पैसा रिफंड करेगी. Go First मौजूदा समय में इंसॉल्वेंसी की प्रक्रिया से गुजर रही है. एनसीएलटी में मामला प्रोसेस में है. रिजॉल्यूशन प्लान पर काम चल रहा है.

    इस बीच, वॉलेंटरी इंसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस से गुजर रहे गो फर्स्ट के लेंडर्स ने लेनदारों की समिति का गठन किया है और एक नए रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल की नियुक्ति अगले सप्ताह की शुरुआत में होने की संभावना है. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने 10 मई को वॉलेंटरी इंसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन कार्यवाही के लिए गो फर्स्ट की याचिका को स्वीकार किया था. सीओसी के लागू होने से, बंद पड़ी एयरलाइन के रिजॉल्यूशन की प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना है. सूत्र ने कहा कि सीओसी के गठन की समय सीमा 9 जून थी.

    सभी चार बैंकों बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई और ड्यूश बैंक के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को गो फर्स्ट ऑफिस का दौरा किया और एक बैठक के बाद, उन्होंने सीओसी की स्थापना की. घटनाक्रम से जुड़े सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उन्होंने गो फर्स्ट के अधिकारियों के साथ विभिन्न पहलुओं और आगे बढ़ने के तरीकों पर चर्चा की.


    सूत्र के मुताबिक, नए रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल की नियुक्ति 12 जून को होने की उम्मीद है और कर्जदाताओं ने केपीएमजी और ईवाई से एक-एक नाम का सुझाव मांगा है. सूत्र ने कहा कि सीओसी अब गो फर्स्ट के लिए रिजॉल्यूशन प्लान लेने की उम्मीद कर रहा है और एक बार इसे मंजूरी मिलने के बाद, इसे नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के सामने रखा जाएगा. इस महीने की शुरुआत में, एयरलाइन ने DGCA को एक रिजॉल्यूशन प्लान सामने रखा था, जिसके तहत उसने 26 विमानों के बेड़े के साथ एयरलाइन को फिर से शुरू करने का प्रस्ताव दिया है. सूत्र ने कहा कि सीओसी के रिजॉल्यूशन प्लान को आगे बढ़ाने के बाद हमें डीजीसीए की मंजूरी मिलने की उम्मीद है.

    Share:

    शाहरुख खान के बंगले की सुरक्षा करने वाली कंपनी को दिया गया महाकाल लोक की सुरक्षा का जिम्मा

    Tue Jun 13 , 2023
    उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple located in Ujjain) में रोजाना हजारों और लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. जब से महाकाल लोक का लोकार्पण (Launching of Mahakal Lok) हुआ है तब से संख्या में इजाफा हुआ है. महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में श्रद्धालुओं की सुरक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved