img-fluid

यहां से चले जाओ वरना जिंदा निकलना भारी पड़ेगा…विधायक अमानतुल्लाह खान की पुलिस को धमकी

February 11, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) अक्सर ओखला सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान (MLA Amanatullah Khan) की सियासी ठसक देखती है. सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब पुलिस एक शातिर अपराधी को पकड़ने गई थी. पुलिस हत्या की कोशिश मामले में फरार आरोपी शाबाज खान (shabaz khan) को पकड़ने गई थी. इस दौरान विधायक अमानतुल्लाह बीच में आ गए और शाबाज फरार हो गया. इस मामले में पुलिस ने विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. अब ये जानकारी सामने आ रही है कि विधायक ने पुलिस को धमकाया भी था.

कहा था, हमारी आवाज पर इतने लोग यहां जमा हो जाएंगे कि तुम लोगों का पता भी नहीं चलेगा कि कहां गए. ये इलाका हमारा है. यहां से चले जाओ वरना जिंदा निकलना भारी पड़ेगा. इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है, क्राइम ब्रांच की टीम एक अपराधी को पकड़ने गई थी. उसी दौरान अमानतुल्लाह खान ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर अपराधी को वहां से भगा दिया.


इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. अमानतुल्लाह खान और उनके सहयोगियों के खिलाफ कई धाराएं लगाई हैं. पुलिस ने अमानतुल्लाह पर दंगे से जुड़ी बीएनएस की धारा भी लगाई है क्योंकि अमानतुल्लाह ने भीड़ इकट्ठा की थी. साथ ही माहौल बिगाड़ने की कोशिश के लिए पुलिस ने बीएनएस की धारा 191(2) लगाई है. बीएनएस की धारा 190 भी लगाई है. कई धाराएं गैरजमानती हैं.

विधायक पर जिस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, उसका कनेक्शन शाबाज खान से है. दरअसल, पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के आरोपी शाबाज को पकड़ने के लिए जामिया में ऑपरेशन चलाया था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ भी लिया. इसी दौरान अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने उसे पकड़ने पर सवाल खड़े किए और वहां तनाव पैदा हो गया.

इतना ही नहीं पुलिस और लोगों के बीच झड़प हुई. इसी बीच मौका पाकर शाबाज वहां से फरार हो गया. उसके फरार होने पर पुलिस ने छानबीन शुरू की. उसकी तलाश की जा रही है. इसी मामले में अमानतुल्लाह और उनके समर्थकों के खिलाफ भी सरकारी काम में बाधा डालने और अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर की है.

Share:

IED blast near LoC in Akhnoor, Jammu, 2 army soldiers martyred

Tue Feb 11 , 2025
New Delhi: Two soldiers have been martyred in an IED (Improvised Explosive Device) blast in Akhnoor sector of Jammu. This blast took place when a search operation was being conducted near the fence in Laleli. The White Knight Corps said, salute and tribute to the supreme sacrifice of the martyred soldiers. The army says that […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved