img-fluid

जीएमबी घोटाला : ईडी ने एएनएल की 134 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

August 14, 2021


नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुजरात मैरीटाइम बोर्ड घोटाले (GMB scam) में आताश नॉरकंट्रोल लिमिटेड (ANL) की 134 करोड़ रुपये की संपत्ति (Assets worth Rs 134 cr) कुर्क (Attaches) की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत आताश नॉरकंट्रोल लिमिटेड की 134.38 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। उन्होंने कहा कि कुर्क की गई संपत्ति प्लांट, मशीनरी, कंप्यूटर और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, भूमि और भवन के रूप में 90.62 करोड़ रुपये और बैंक बैलेंस 43.75 करोड़ रुपये की फिक्स डिपोजिट के रूप में है।
अधिकारी ने कहा कि आताश नॉरकंट्रोल लिमिटेड एक भारतीय कंपनी आताश कंप्यूटर्स एंड कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड और नॉर्वे स्थित कोंग्सबर्ग नॉरकंट्रोल आईटी एएस के बीच एक संयुक्त उद्यम है। यह कंपनी वेसल ट्रैफिक एंड पोर्ट्स मैनेजमेंट सिस्टम (वीटीपीएमएस) के निर्माण और संचालन में लगी हुई है और यह जहाजों को नेविगेशन सेवाएं प्रदान करती है। अधिकारी ने कहा कि ईडी ने गुजरात मैरीटाइम बोर्ड (जीएमबी) में 134.38 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में आताश नॉरकंट्रोल लिमिटेड (एएनएल) और अन्य के खिलाफ गांधीनगर में सीआईडी-क्राइम द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग जांच से पता चला है कि एएनएल को खंभात की खाड़ी के लिए ‘वेसल ट्रैफिक एंड पोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम’ (वीटीपीएमएस) के निर्माण और संचालन के लिए जीएमबी द्वारा एक अनुबंध दिया गया था। उन्होंने कहा, “हालांकि, एएनएल ने जीएमबी को परियोजना की बढ़ाचढ़ लागत प्रस्तुत की और इस तरह जहाजों के नेविगेशन के लिए उच्च टैरिफ दरों को तय करने में जीएमबी को गुमराह किया। वीटीपीएमएस बुनियादी ढांचा अगस्त, 2010 में चालू हो गया और उसके बाद, एएनएल ने रियायत समझौते के अनुसारजहाजों से वीटीएस शुल्क एकत्र करना शुरू कर दिया।”
अधिकारी ने कहा कि परियोजना की झूठी और मनगढ़ंत लागत का सहारा लेकर, एएनएल को संबंधित अवधि के दौरान 134.38 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान प्राप्त हुआ।

Share:

जानिए क्या है यौन संबंध बनाने का परफेक्ट टाइम, जब नहीं रहता प्रेग्नेंसी का कोई डर

Sat Aug 14 , 2021
डेस्‍क। अनचाही गर्भावस्था से बचने के लिए अधिकतर लोग कॉन्ट्रासेप्टिव मेथड का इस्तेमाल करते हैं. इसमें कॉन्डम, गर्भनिरोधक दवाएं, कॉपर-टी आदि तरीके शामिल हैं. जिसमें से अनप्लांड प्रेग्नेंसी से बचाव के लिए सबसे ज्यादा कॉन्डम का इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि यह सस्ता और सबसे सुविधाजनक है. लेकिन, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved