नई दिल्ली। चैटिंग के लिए दुनियाभर में सबसे ज्यादा WhatsApp इस्तेमाल किया जाता है। कुछ समय पहले Telegram ने भी चैटिंग फीचर लॉन्च कर दिया है। लेकिन अब आपको बता दें, Google की तरफ से WhatsApp और Telegram की टक्कर में Gmail ऐप में एक शानदार चैटिंग फीचर दिया गया है।
मतलब Gmail यूजर एंड्राइड और iOS डिवाइस में Google चैट ऐप को इंटीग्रेट कर सकते हैं। Gmail में यूजर्स को अब मेल के साथ वाडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए Meet और Room का सपोर्ट दिया जाएगा। साधारण शब्दों में कहें यूजर्स को अब ऐप के निचले हिस्से में चार टैब मिलेंगे। नये चैटिंग फीचर को रोलआउट करने के बाद Google की तरफ से Hangouts ऐप को बंद किया जा सकता है। अभी तक Gmail यूजर्स hangout के जरिए चैटिंग करते थे।
कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved