मुंबई (Mumbai)। Gmail अकाउंट दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली पॉप्युलर ईमेल सर्विस है, लेकिन हममें से बहुत सारे लोगों को जीमेल अकाउंट में स्टोरेज की समस्या झेलनी पड़ती है। कई बार हमें जीमेल अकाउंट की स्टोरेज फुल होने का नोटिफिकेशन मिलता है।
जीमेल स्टोरेज की समस्या के समाधान के लिए, आप जीमेल सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं जिसमें 130 रुपये में 100GB स्टोरेज मिलता है। आप अपने जीमेल अकाउंट में जाकर बड़ी फाइल साइज वाली मेल को डिलीट करके भी स्टोरेज खाली कर सकते हैं। जीमेल स्टोरेज बढ़ाने के दो तरीके हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..
इस समस्या से बचने के लिए आमतौर पर जीमेल यूजर्स सब्सक्रिप्शन लेते हैं। जिसका मंथली सब्सक्रिप्शन ऐसे में 130 रुपये में तीन माह के लिए 100GB स्टोरेज दिया जाता है। वही 210 रुपये मंथली के हिसाब से 200 जीबी और 650 रुपये मंथली में 2TB जीबी स्टोरेज हासिल कर सकते हैं।
इन दो तरीके से बढ़ा सकते हैं स्टोरेज
हालांकि हम आपको फ्री में जीमेल स्टोरेज बढ़ाने का तरीका बताएंगे। इसके दो तरीके हैं, जिसकी मदद से आप मात्र 30 सेकेंड में 10MB फाइल को सेलेक्ट करके स्टोरेज बढ़ा सकते हैं।
फॉलो करें ये टिप्स
सबसे पहले आपना जीमेल अकाउंट ओपन करें।
इसके बाद टॉप में सर्च ऑप्शन में जाएं।
इसके बाद has:attachment larger:10MB लिखकर सर्च करें।
इसके बाद आपके सामने 10MB से ज्यादा साइज वाली मेल दिखेंगे।
फिर आप गैरजरूरी 10MB से ज्यादा साइज वाली मेल को डिलीट कर पाएंगे।
इसके बाद आपका जीमेल स्टोरेज खाली हो जाएगा।
दूसरा तरीका
सबसे पहले गूगल सर्च बार में जाएं।
इसके बाद drive.google.com/#quota टाइप करें।
फिर आपको आपको बड़े साइड वाली मेल दिखेंगे।
इसके बाद आप उस फाइल को डिलीट कर पाएंगे।
फिर आप जीमेल अकाउंट खाली हो जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved