• img-fluid

    भारत के कई हिस्सों में जीमेल हुआ डाउन, यूजर्स अन्‍य सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स से कर रहे शिकायत

  • October 13, 2021

    नई दिल्‍ली। गूगल की फ्री ई-मेल सर्विस (Google’s Free Email Service) जीमेल (Gmail) मंगलवार को भारत के कुछ हिस्सों में काम नहीं कर रही थी. इसके बाद कई यूजर्स ने जीमेल के डाउन (Gmail Down) होने की शिकायत करने के लिए ट्विटर (Twitter), फेसबुक (Facebook) समेत दूसरे सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स(Social Media Platforms) का इस्‍तेमाल किया. यूजर्स ने दावा किया कि वे ना तो कोई ई-मेल (Email) भेज पा रहे हैं और ना ही रिसीव कर पा रहे हैं. डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, 68 फीसदी यूजर्स ने बताया कि उन्हें जीमेल (Gmail) में समस्याओं का सामना कर पड़ रहा है. वहीं, 18 फीसदी ने सर्वर कनेक्शन में खराबी(Server connection failure) की जानकारी दी. इसके अलावा 14 फीसदी ने कहा कि उन्हें लॉगइन करने में परेशानी हो रही है.



    यूजर्स कुछ ऐसे कर रहे हैं शिकायतें
    भारत समेत कई देशों के यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जीमेल एक्सेस नहीं कर पाने की शिकायत की. एक यूजर ने लिखा कि जीमेल डाउन है. मैं किसी को मेल नहीं भेज पा रहा हूं. न ही मुझे कोई मेल मिल रहा है. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि जीमेल फिर से काम नहीं कर रहा है या मैं अकेला ऐसा यूजर हूं जो इस समस्या का सामना कर रहा है.’ गूगल ने अब तक अपने यूजर्स को इस पर कोई जवाब नहीं दिया है. बता दें कि इससे पहले फेसबुक बीते एक सप्ताह में दो बार डाउन हो चुका है. फेसबुक के साथ इंस्टाग्राम, मैसेजेंर और वॉट्सऐप भी कुछ घंटों के लिए डाउन हो गए थे.

    ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #GmailDown
    जीमेल सर्विस डाउन होने के बाद की ट्विटर पर #GmailDown ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर पर कई यूजर्स इसकी सर्विस डाउन होने की बात बता रहे हैं और कई शिकायत कर रहे हैं. बता दें कि फेसबुक को सर्वर में आई समस्‍या के कारण 400 अरब रुपये से ज्‍यादा का नुकसान झेलना पड़ा था. इसके बाद फेसबुक ने माफी भी मांगी थी. वहीं, वॉट्सऐप ने कहा था कि आपके धैर्य के लिए धन्यवाद. हालांकि, 5 दिन में ही फेसबुक को दूसरी बार दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा था. बता दें कि वॉट्सऐप डाउन होने के कारण टेलीग्राम ऐप से 7 करोड़ यूजर्स जुड़ गए थे. अब टेलीग्राम पर मासिक एक्टिव यूजर्स की संख्या 50 करोड़ के पार हो गई है.

    Share:

    दुनिया के इन 9 देशों में बसने वालों को मिल सकते है लाखों! जानें कैसे

    Wed Oct 13 , 2021
    नई दिल्‍ली। कोरोना महामारी(Corona Pandemic) के चलते दुनिया के कई देशों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. कई शहर तो ऐसे हैं जिनके काफी इलाके लोगों के मर जाने से वीरान हो चुके हैं. ऐसे में ये शहर अब लोगों को अपने यहां बसाने (Settle) के लिए अलग-अलग तरह के ऑफर्स (Offers) दे रहे हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved