नई दिल्ली। गूगल की फ्री ई-मेल सर्विस (Google’s Free Email Service) जीमेल (Gmail) मंगलवार को भारत के कुछ हिस्सों में काम नहीं कर रही थी. इसके बाद कई यूजर्स ने जीमेल के डाउन (Gmail Down) होने की शिकायत करने के लिए ट्विटर (Twitter), फेसबुक (Facebook) समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स(Social Media Platforms) का इस्तेमाल किया. यूजर्स ने दावा किया कि वे ना तो कोई ई-मेल (Email) भेज पा रहे हैं और ना ही रिसीव कर पा रहे हैं. डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, 68 फीसदी यूजर्स ने बताया कि उन्हें जीमेल (Gmail) में समस्याओं का सामना कर पड़ रहा है. वहीं, 18 फीसदी ने सर्वर कनेक्शन में खराबी(Server connection failure) की जानकारी दी. इसके अलावा 14 फीसदी ने कहा कि उन्हें लॉगइन करने में परेशानी हो रही है.
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #GmailDown
जीमेल सर्विस डाउन होने के बाद की ट्विटर पर #GmailDown ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर पर कई यूजर्स इसकी सर्विस डाउन होने की बात बता रहे हैं और कई शिकायत कर रहे हैं. बता दें कि फेसबुक को सर्वर में आई समस्या के कारण 400 अरब रुपये से ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ा था. इसके बाद फेसबुक ने माफी भी मांगी थी. वहीं, वॉट्सऐप ने कहा था कि आपके धैर्य के लिए धन्यवाद. हालांकि, 5 दिन में ही फेसबुक को दूसरी बार दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. बता दें कि वॉट्सऐप डाउन होने के कारण टेलीग्राम ऐप से 7 करोड़ यूजर्स जुड़ गए थे. अब टेलीग्राम पर मासिक एक्टिव यूजर्स की संख्या 50 करोड़ के पार हो गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved