img-fluid

गर्मियों में चाहिए ग्‍लोइंग और निखरी त्‍वचा, ट्राई करें ये 3 होममेड फेस पैक

April 21, 2022

नई दिल्‍ली. गर्मियों में स्किन (skin in summer) की देखभाल अलग तरीके से करनी पड़ती है. क्योंकि, गर्म हवाएं और धूप चेहरे की त्वचा को झुलसा देती हैं और उसे बेजान बना देती हैं. जिसके कारण आप कम उम्र में ही ज्यादा बूढ़ी दिखने लगती हैं. महिलाओं को गर्मी में कुछ होममेड फेस पैक(Homemade Face Pack) का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. जिससे स्किन पहले से ज्यादा जवान दिखने लगती हैं. आइए जानते हैं कि गर्मियों में कौन-से फेस पैक (face pack) का इस्तेमाल करना चाहिए.

गर्मियों में लगाएं ये 3 होममेड फेस पैक
गर्मियों में धूप और गर्म हवाओं से स्किन को बचाने के लिए नीचे बताए होममेड फेस पैक काफी फायदेमंद साबित होते हैं. आइए इन फेस पैक को इस्तेमाल करने का तरीका जानते हैं.

1. दही और तरबूज का फेस पैक
दही और तरबूज (Yogurt and Watermelon) का फेस पैक बनाने के लिए आप तरबूज के टुकड़ों और दही को मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और 20 मिनट सूखने दें. इसके बाद चेहरे को ठंडे साफ पानी से धो लें. यह फेस पैक स्किन को सन डैमेज से बचाकर झुर्रियों व झाइयों(wrinkles and freckles) से बचाता है.


2. एलोवेरा जेल और नींबू का फेस पैक
स्किन को नमी और पोषण (nutrition) देने के लिए एलोवेरा जेल काफी फायदेमंद है और नींबू त्वचा को टाइट बनाते हुए रंगत निखारता है. आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 2 चम्मच ही नींबू के रस को मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धोएं. यह फेस पैक चेहरे से तेल हटाने में भी मदद करता है.

3. गुलाब जल और चंदन का फेस पैक
गर्मी में स्किन को ठंडक देना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप गुलाब जल और चंदन से बना होममेड फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लीजिए.

(नोट: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

Share:

शनिचरी अमावस्या पर लगेगा साल का पहला सूर्यग्रहण, राहु भी रहेगा भारी, बरते ये सावधानी !

Thu Apr 21 , 2022
नई दिल्‍ली । अप्रैल में पड़ने वाली अमावस्या पर शनि अमावस्या का योग बन रहा है। शनिवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को शनिचरी अमावस्या (Shanichari Amavasya ) कहा जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, 30 अप्रैल को वैशाख मास (Vaishakh month) की अमावस्या है। वैशाख मास की अमावस्या को विशेष धार्मिक महत्व शास्त्रों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved