img-fluid

वैश्विक बाजारों से मिले समर्थन के बल पर घरेलू बाजार बढ़त के साथ बंद

October 06, 2020

मुम्बई। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को बेंचमार्क सूचकांक (सेंसेक्स-निफ्टी) सकारात्मक वैश्विक बाजारों के समर्थन के बल पर बढ़त के साथ बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 600.87 अंक यानी 1.54 फीसदी बढ़कर 39574.57 पर बंद हुआ। दूसरी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 159 अंक यानी 1.38 फीसदी की मजबूती के साथ 11662.40 पर बंद हुआ।

आज कारोबार के दौरान 1488 शेयर बढ़त के साथ, 1165 शेयर गिरावट के साथ और 159 शेयर अपरिवर्तित रहे। निफ्टी पर टाटा मोटर्स, एचडीएफसी, एमएंडएम, अदानी पोर्ट्स और इंडसइंड बैंक प्रमुख लाभकर्ता रहे, जबकि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और विप्रो घाटे में रही।

आईटी, एफएमसीजी, फार्मा और एनर्जी के अलावा अन्य सेक्टर सूचकांकों हरे रंग में समाप्त हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी 0.5 प्रतिशत की तेजी आई।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूपया 17 पैसे गिरकर 73.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

अमेरिकी डालर के मुकाबले भारतीय रुपया मंगलवार को 17 पैसे गिरकर 73.46 रुपये पर बंद हुआ।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा में कारोबार की शुरुआत 73.17 रुपये प्रति डॉलर पर हुई और कारोबार के आगे बढ़ने के साथ यह और मजबूत होकर 73.15 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। लेकिन, आखिरी घंटे में इसमें गिरावट दर्ज की गई और यह 17 पैसे की कमजोरी के साथ 73.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

उल्लेखनीय है कि भारतीय रुपया सोमवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 73.29 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

पंजाब सीमा पर धरने पर बैठे राहुल गांधी तो हरियाणा में मिली एंट्री

Tue Oct 6 , 2020
चंडीगढ़। पंजाब से तीन दिवसीय ट्रैक्टर यात्रा लेकर हरियाणा पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को हरियाणा में एंट्री करने को लेकर खासी जद्दोजहद करनी पड़ी। हरियाणा के गृहमंत्री ने पहले ही भीड़ के साथ हरियाणा में प्रवेश को बैन कर रखा था। इसके चलते कुरूक्षेत्र जिला के गांव टयूकर बार्डर पर भारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved