• img-fluid

    वैश्विक लग्जरी सामान सूची-2023: दुनिया की शीर्ष-100 कंपनियों में छह भारतीय

  • February 20, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। लग्जरी उत्पाद (luxury goods manufacturing companies) बनाने वाली दुनिया की शीर्ष-100 कंपनियों (top 100 companies) में छह भारतीय कंपनियां (Six Indians companies) भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं। इन छह कंपनियों में मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स और टाइटन के साथ चार अन्य भारतीय आभूषण निर्माता कंपनियां भी शामिल हैं। डेलॉय (Deloitte) की सोमवार को जारी ‘वैश्विक लग्जरी सामान सूची-2023’ (‘Global Luxury Goods List-2023’) में 19वें स्थान पर काबिज मालाबार गोल्ड (Malabar Gold) अग्रणी घरेलू कंपनी है।


    पहली बार इसे सूची में जगह मिली है। टाटा समूह की इकाई टाइटन कंपनी 24वें स्थान पर है। विविध क्षेत्रों में काम करने वाली फ्रांस की लग्जरी कंपनी एलवीएमएच इस सूची में शीर्ष स्थान पर काबिज है। पीवीएच कॉर्प दूसरे और रिचमोंट तीसरे स्थान पर है।

    घरेलू लग्जरी बाजार में महत्वपूर्ण वृद्धि
    डेलॉय ने रिपोर्ट में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था जैसे-जैसे बढ़ रही है, उपभोक्ताओं में प्राथमिकताएं विकसित हो रही हैं। देश के लग्जरी बाजार में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी जा रही है, जो घरेलू ब्रांड की वैश्विक पहचान में योगदान दे रही है। देश में लग्जरी उत्पादों की मांग और बढ़ने की उम्मीद है। इससे घरेलू ब्रांड को वैश्विक स्तर पर उभरने के पर्याप्त अवसर मिलेंगे।

    रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की शीर्ष-100 लग्जरी उत्पाद विक्रेताओं ने 2023 में कुल 347 अरब डॉलर का कारोबार किया। यह सालाना आधार पर 13.4 फीसदी की बढ़ोतरी है। 347 अरब डॉलर के कुल कारोबार में एलवीएमएच की हिस्सेदारी 31 फीसदी है।

    शीर्ष-10 का 63 फीसदी बाजार पर कब्जा
    डेलॉय के मुताबिक, लग्जरी उत्पाद बनाने वाली दुनिया की शीर्ष-10 कंपनियों का 63 फीसदी बाजार पर कब्जा है। सालाना आधार पर इनकी बिक्री में 23 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। शीर्ष-100 कंपनियों के कुल शुद्ध लाभ में इनकी हिस्सेदारी 76.4 फीसदी है।

    दो हजार से अधिक नौकरियां देगी टेस्ला पावर इंडिया
    बैटरी बनाने वाली कंपनी टेस्ला पावर इंडिया अपनी विस्तार योजनाओं के तहत विभिन्न क्षेत्रों में दो हजार से अधिक कर्मचारियों की भर्ती करने की योजना बना रही है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि इस भर्ती अभियान में बिक्री, इंजीनियरिंग, परिचालन, विपणन व समर्थन कार्यों से जुड़े पद शामिल होंगे। इससे युवाओं के लिए नौकरी के पर्याप्त अवसर उपलब्ध होंगे। कंपनी के एमडी कविंदर खुराना ने कहा कि हम भारत में कारोबार विस्तार के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    Share:

    भूतिया घरों में शामिल है ये राज भवन, 166 साल बाद भी घूमती है आत्मा!

    Tue Feb 20 , 2024
    लखनऊ (Lucknow)। उत्तर प्रदेश का राज भवन (Raj Bhavan of Uttar Pradesh) लखनऊ के हजरतगंज में है. जहां पर प्रदेश की वर्तमान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) रहती हैं. इसे राज्यपाल निवास भी कहा जाता है. इसे कोठी मुबारक बख्श के नाम से भी जाना जाता है. सवाल उठता है कि आखिर क्यों कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved