इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंनी POCO ने अपने लेटेस्ट व नये POCO X3 Pro स्मार्टफोन को ग्लोबली लांच कर दिया गया है । POCO X3 Pro स्मार्टफोन को फिलहाल भारत में लांच नही किया गया है आपको बता दे कि इस स्मार्टफोन को भारत में 30 मार्च पेश किया जा सकता है । कंपनी ने इस स्मार्टफोन को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया है ।यह स्मार्टफोन Redmi K40 का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे पिछले माह चीन में लॉन्च किया गया था। बात करें फीचर्स की तो POCO X3 Pro में नये Qualcomm Snapdragon 860 Soc चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही फोन कई अन्य कमाल की खूबियों के साथ आता है ।
POCO X3 Pro स्मार्टफोन कीमत
POCO X3 Pro स्मार्टफोन की कीमत EUR 249 (करीब 21,500 रुपये) है। यह फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। जबकि फोन का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट EUR 299 (करीब 25,800 रुपये) में आएगा। फोन ब्लू, पर्पल और गोल्ड कलर ऑप्शन में आएगा। फोन का बेस वेरिएंट इंट्रोडक्टरी प्राइस पर EUR 199 (करीब 17,200 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। जबकि टॉप मॉडल EUR 249 (करीब 21,500 रुपये) में उपलब्ध रहेगा। फोन की बिक्री 24 मार्च से शुरू होगी।
POCO X3 Pro स्मार्टफोन खास फीचर्स
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved