img-fluid

भोपाल में इस दिन होगा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन

  • January 27, 2025

    भोपाल: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 (Global Investors Summit 2025) का आयोजित अगले महीने किया जाएगा. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 24-25 फरवरी यानी दो दिनों के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आठवां संस्करण (8th edition of Global Investors Summit) आयोजित होगा. मध्य प्रदेश सरकार के औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग के नेतृत्व में ये कार्यक्रम होगा. इसका उद्देश्य मध्य प्रदेश में मौजूद निवेश के माहौल और औद्योगिक ढांचे को दिखाना जो साझेदारी के लिए असीमित अवसर प्रदान करता है.

    यह मंच ग्लोबल लीडर्स, उद्योगपतियों और एक्सपर्ट्स को उभरते बाजार पर अपने विचार साझा करने और मध्य प्रदेश की निवेश क्षमता का फायदा उठाने के तरीकों पर चर्चा करने का अवसर देता है. इससे पहले रविवार (26 जनवरी) को मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस समिट के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि भोपाल के राजधानी बनने के बाद यह यहां होने वाले सबसे बड़े आयोजनों में से एक है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को शिरकत करेंगे.


    सीएम यादव ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि यह समिट पहली बार हमारे यहां हो रहा है. भोपाल के राजधानी बनने के बाद यह यहां होने वाले सबसे बड़े आयोजनों में से एक है.उन्होंने कहा, यह आयोजन होने से पहले जितने बड़े स्थान का चयन होना चाहिए था, जितनी चीजों का ध्यान रखा जाना चाहिए था, हम वह सारा ध्यान रख रहे हैं. मुझे इस बात का बहुत संतोष है कि 30 से अधिक देशों ने इसमें शामिल होने की सहमति दे दी है. कुल मिलाकर मुख्य उद्घाटन में तीन हजार लोग और पूरे कार्यक्रम में 15 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे.

    इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस समिट में कई विशेष प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. ‘एक जिला, एक उत्पाद’ की अनूठी प्रदर्शनी इसका आकर्षण केंद्र बनेगी. इसके अलावा यहां की आदिवासी जिंदगी से परिचित होने के लिए यह स्थान एक आकर्षण का केंद्र बनेगा. मध्य प्रदेश देश का सबसे ज्यादा आदिवासियों वाला देश है. यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि हम आदिवासी अंचल को पूरे विश्व के सामने रखें. यह कार्यक्रम हमारे लिए आनंद का विषय है.

    Share:

    Famous South filmmaker passes away

    Mon Jan 27 , 2025
    Mumbai: A very sad news has come out from South Cinema. Famous filmmaker Shafi passed away in Kochi. He was 56 years old. He suffered a stroke on January 16 and was hospitalized since then. The sudden death of the filmmaker has caused mourning in the South film industry. Apart from his fans, many celebrities […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved