• img-fluid

    इंदौर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट फिलहाल रद्द

  • January 15, 2022

    इंदौर। 2019 में कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) ने इंदौर (Indore) में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आयोजन किया था, लेकिन कोविड के कारण उसके बाद समिट नहीं हो पाई। अभी शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) ने भोपाल (Shivraj Sarkar) और इंदौर (Indore) में फरवरी के माह में इन्वेस्टर्स समिट आयोजित करने का निर्णय लिया था। भोपाल में 18, 19 और इंदौर में 25-26 फरवरी को यह समिट होना थी। मगर अब कोरोना की तीसरी लहर और बढ़ते संक्रमण के चलते फिलहाल यह इन्वेस्टर्स समिट रद्द कर दी गई है और अब इसका आयोजन मुख्यमंत्री की सहमति के बाद होगा। अभी तक इंदौर (Indore) में 6 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) आयोजित हो चुकी है, जिसमें देश-विदेश के दिग्गज उद्योगपति-निवेशक शामिल हो चुके हैं और एक समिट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आए थे।


    कोरोना से पहले हर दो साल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) धूमधाम से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का आयोजन करते रहे। सबसे पहले वर्ष 2007 में पहली समिट हुई, उसके बाद 2009, फिर 2012, 2014, 2016 में भाजपा सरकार ने ही ये समिट आयोजित की, लेकिन 2019 में कांग्रेस सरकार बनने के चलते मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसका आयोजन इंदौर में किया। उसके बाद फिर भाजपा की सरकार बनी, लेकिन कोरोना भी शुरू हो गया। लिहाजा विगत दो सालों से समिट का आयोजन नहीं हुआ और पिछले दिनों फरवरी के माह में भोपाल और इंदौर (Indore) में समिट करना शासन ने तय किया और उद्योग विभाग, औद्योगिक केन्द्र विकास (Industries Department, Industrial Center Development) सहित अन्य ने तैयारियां भी शुरू कर दी, लेकिन अभी जनवरी से कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप बढऩे लगा और चूंकि इंदौर (Indore) में सर्वाधिक कोरोना (Corona) मरीज अभी निकल रहे हैं और जनवरी अंत या फरवरी के पहले हफ्ते तक इसका पीक आने की भी संभावना जताई जा रही है। ऐसे में इंदौर में फरवरी के माह में 25 या 26 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट करना संभव नहीं है, क्योंकि ना तो बाहरी उद्योगपति या निवेशक आएंगे और स्थानीय स्तर पर भी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जमावड़ा नहीं किया जा सकता, क्योंकि प्रदेश शासन ने ही मेले सहित अन्य आयोजनों पर रोक लगा रखी है। लिहाजा फरवरी माह में होने वाली समिट फिलहाल तो रद्द हो गई है। अब नई तारीख मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सहमति से तय की जाएगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अप्रैल या मई के माह में समिट का आयोजन हो सकता है। तब तक कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप भी लगभग खत्म हो जाएगा।

    पहली अंतर्राष्ट्रीय इन्फ्रास्ट्रक्चर समिट होगी
    इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में इंदौर देश के कई बड़े शहरों को टक्कर दे रहा है और अब मेट्रो सहित उद्योग, शिक्षा, मेडिकल के क्षेत्र में भी जानी-मानी कम्पनियां आ रही है। लिहाजा कल ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रीज डवलपमेंट की वार्षिक साधारण सभा जीएसआईटीएस में होना है, जिसमें पहली अंतर्राष्ट्रीय इन्फ्रास्ट्रक्चर समिट भी आयोजित की जा रही है, जिसमें कंस्ट्रक्शन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, रियल इस्टेट, बैंकिंग, फाइनेंस (Construction, Infrastructure, Real Estate, Banking, Finance) से संबंधित कम्पनियां जुड़ेंगी। इस आयोजन में हार्डवेयर, सेनेटरीवेयर, फर्नीचर, होम अपलाइसेंस, पेंट, सीमेंट, स्टील, टाइल्स, फ्लोरिंग, इलेक्ट्रिक मटेरियल, आर्किटेक्ट, इंटीरियर डिजाइनर (Hardware, Sanitaryware, Furniture, Home Appliance, Paint, Cement, Steel , Tiles, Flooring, Electric Material, Architect, Interior Designer) सहित अन्य मौजूद रहेंगे और एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है, जिसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी तकनीकी जानकारियों का प्रकाशन किया जाएगा।

    Share:

    स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर पद से हटने के बाद बोले रजा मुराद, मुझसे बड़ा भोपाली कौन?

    Sat Jan 15 , 2022
    भोपाल। बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद (Bollywood actor Raza Murad) को 24 घंटे के अंदर ही भोपाल के स्वच्छता अभियान ब्रांड एंबेसडर के पद से हटा दिया गया है। इस बात पर हैरत जताते हुए मुराद ने कहा कि उनसे बड़ा भोपाली कौन है। मिली जानकारी के अनुसार रजा मुराद (Raza Murad) को मध्य प्रदेश के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved