img-fluid

वैश्विक सूखा.. मंगल पर युद्ध.. आ गई बाबा वेंगा की नई भविष्यवाणियां, जानकर उड़ जाएंगे होश…

July 06, 2024

सोफिया (Sofia)। सटीक भविष्यवाणियां (Accurate predictions.) बताने के लिए मशहूर बुल्गारिया (बाल्कन) (Bulgaria (Balkan) के बाबा वेंगा (Famous Baba Venga) की कई भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं. उनमें से एक वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (World Trade Center- WTC) पर हमला था. साल 2023 में भी बाबा वेंगा द्वारा की गई कुछ भविष्यवाणी सच निकली थी. अब उन्होंने एक बार फिर 2025 और आने वाले कुछ सालों की भविष्यवाणी की है. इस भविष्यवाणियों को सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।


बता दें कि वेंगेलिया पांडेवा गुशटेरोवा (Vangelia Pandaeva Gushterova), जिन्हें बाबा वंगा के नाम से भी जाना जाता है, एक नेत्रहीन बल्गेरियाई रहस्यवादी थे. जिनकी मृत्यु 1996 में 85 वर्ष की आयु में हुई थी. उनकी मृत्यु के बाद भी, दुनिया भर के लोग अभी भी उनकी भविष्यवाणियों से मोहित हैं. ‘बाल्कन के नास्त्रेदमस’ कहे जाने वाले बाबा वेंगा ने दावा किया कि उन्होंने बारह वर्ष की आयु में अपनी दृष्टि खो दी थी और फिर उनमें भविष्यवाणी करने का उपहार विकसित हुआ।

आने वाले दशकों के लिए बाबा की मुख्य भविष्यवाणियां :
2025: यूरोप में एक बड़े संघर्ष के कारण महाद्वीप की जनसंख्या में उल्लेखनीय कमी आएगी.
2028: मानवता ऊर्जा के नए स्रोत खोजने के प्रयास में शुक्र ग्रह पर पहुंचेगी.
2033: ध्रुवीय बर्फ के पिघलने से समुद्र के स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि होगी.
2076: साम्यवाद वैश्विक स्तर पर वापस आएगा.
2130: अलौकिक सभ्यताओं से संपर्क.
2170: वैश्विक सूखा.
3005: मंगल ग्रह पर युद्ध.
3797: पृथ्वी का विनाश, जिसके कारण मानवता सौर मंडल के भीतर किसी अन्य ग्रह पर जाने में सक्षम होगी.
5079: दुनिया का अंत।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बाबा वेंगा की सबसे प्रमुख भविष्यवाणी 11 सितम्बर 2001 को न्यूयॉर्क के ट्विन टावर्स पर हुआ हमला था।

Share:

अनंत अंबानी के संगीत सेरेमनी में अकेले पहुंचे विकी कौशल, कटरीना के प्रेग्नेंसी की अटकलें और तेज

Sat Jul 6 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । अंबानी परिवार(Ambani Family) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani)और राधिका मर्चेंट(Radhika Merchant) की बीती शाम संगीत सेरेमनी(sangeet ceremony) थी जहां बॉलीवुड सेलेब्स (bollywood celebs)का जमावड़ा लगा। विकी कौशल भी ब्लैक इंडो वेस्टर्न पहनकर पहुंचे जिसमें वह काफी डैशिंग लग रहे थे। हालांकि इस दौरान उनकी पत्नी और एक्ट्रेस कटरीना कैफ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved