मुम्बई। भारत की सिकुड़ती अर्थव्यवस्था विदेशी निवेशकों को देश के शेयरों में पैसा लगाने से रोक नहीं रही है।
अंतरराष्ट्रीय खरीदारों ने अगस्त में एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के शेयरों में 6 अरब डॉलर का शुद्ध निवेश किया, जो पिछले साल मार्च के बाद से सबसे अधिक है। इस महीने के दौरान चीन को छोड़कर क्षेत्र अन्य सभी बाजारों में शुद्ध निकासी हुई। वहीं, दूसरी ओर भारतीय कंपनियों ने हाल के महीनों में गिरती अर्थव्यवस्था के बीच रिकॉर्ड 2.27 लाख करोड़ रुपये (3100 करोड़ डॉलर) की इक्विटी पूंजी जुटाई है।
रिफिनिटिव की डेटा आधारित रिपोर्ट के मुताबिक बैंक भविष्य की आर्थिक अनिश्चितता को देखते हुए बैलेंस शीट को मजबूत कर तैयारी कर रहे हैं। फंड जुटाने में बैंक सबसे आगे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सेक्टर वाइज बात करें तो बैंक एवं वित्तीय संस्थान 1368 करोड़ डॉलर जुटाकर इस मुहिम में सबसे आगे हैं। इसके बाद ऊर्जा और बिजली क्षेत्र में 705 करोड़ डॉलर और उपभोक्ता उत्पाद 341 करोड़ डॉलर हैं। डेटा के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा जून में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 700 करोड़ डॉलर जुटाए। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved