मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर (Australia’s star all-rounder) ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के पैर में फ्रैक्चर (leg fracture) हो गया है। चोट के चलते मैक्सवेल 17 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ (against England) शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला (three match ODI series) से बाहर हो गए हैं। मैक्सवेल की जगह सीन एबॉट को टीम में शामिल किया गया है।
दरअसल, मैक्सवेल अपने एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी में गए हुए थे, जहां वह फिसलकर गिर पड़े और उनके पैर में चोट लग गई। इसके बाद उनकी सर्जरी हुई है। ऐसे में वे लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से बाहर रह सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना थी। वह पिछले कुछ मैचों से शानदार लय में थे। ग्लेन हमारे सीमित ओवर क्रिकेट के एक अहम सदस्य हैं। हम उनके चोट से उबरने तक सपोर्ट जारी रखेंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved