डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में धमाकेदार शतक बनाकर रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखते हुए मैक्सवेल ने 50 गेंदों में शतक बनाकर अपना 5वां टी20 शतक पूरा किया। यह टी20 इंटरनेशनल में मैक्सवेल का पांचवां शतक है।
रोहित शर्मा के बराबर पहुंचे मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलियाई स्टार अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा के बराबरी पर आ गए हैं। रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल दोनों के नाम अब कुल पांच-पांच शतक हो गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैक्सवेल अपने लय में थे और उन्होंने 120 रन की तूफानी नाबाद पारी में आठ छक्के और 12 चौके लगाए। उन्होंने शामर जोसेफ को काउ कॉर्नर पर 109 मीटर लंबा छक्का लगाया। उनके जोरदार शतक के दम पर, ऑस्ट्रेलियाई टीम 241 रन के विशाल स्कोर तक पहुंच गई, जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।
T20I में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी
रोहित शर्मा ने हाल ही में जड़ा था शतक
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। रोहित शर्मा ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल में अपना 5वां शतक जड़ा था। इसी साल लंबे समय के बाद टी20 इंटनेशनल में वापसी करने वाले रोहित शर्मा ने अपनी वापसी सीरीज में ही शतक जड़ा था। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा ने 69 गेंदों पर 121 रनों की नाबाद पारी खेली थी। रोहित शर्मा का यह 5वां टी20 इंटरनेशनल शतक था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved