मुम्बई। ग्लैंड फार्मा ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए पहले प्रारंभिक निवेशकों से 1,944 करोड़ रुपये जुटाये हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को शनिवार को ये जानकारी दी।
कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की आईपीओ समिति ने आईपीओ के प्रबंधकों के साथ परामर्श करने के बाद एंकर निवेशकों को अंतिम तौर पर 1,29,59,089 शेयर आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। एंकर निवेशकों को ये शेयर आवंटन 1,500 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर किया गया है। कंपनी ने कहा कि इस कीमत पर उसने एंकर निवेशकों से 1,944 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी का आईपीओ 9 से 11 नवम्बर तक खुला रहेगा। इसके लिए कंपनी ने प्रति शेयर 1,490 रुपये से 1,500 रुपये की कीमत का दायरा तय किया है।(एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved