• img-fluid

    भारत में धूम मचाने आ गई Gizmore की नई स्‍मार्टवाच, कम कीमत में मिलेंगे कमाल के फीचर्स

  • February 20, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। घरेलू कंपनी Gizmore ने भारतीय बाजार में अपनी नई स्मार्टवॉच Gizmore Cloud को लॉन्च कर दिया है। Gizmore Cloud एक एंट्री लेवल स्मार्टवॉच है जिसे 1,199 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    Gizmore Cloud के साथ 1.85 इंच की HD IPS कर्व डिस्प्ले दी गई है जिसकी ब्राइटनेस 500 निट्स है। ऐसे में आउटडोर में आपको शायद ही दिक्कत होगी। Gizmore Cloud के साथ मेटल का केस मिलेगा। इसके अलावा इसमें कॉलिंग फीचर भी दिया गया है यानी आप ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉलिंग कर सकते हैं।


    Gizmore Cloud को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है। इसके अलावा इसमें अमेजन एलेक्सा और एपल सिरी वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। Gizmore Cloud की बैटरी को लेकर सात दिनों के बैकअप का दावा है।

    Gizmore Cloud के साथ अनलिमिटेड क्लाउड वॉच फेसेज मिलेंगी। इसके अलावा इस वॉच में हेल्थ फीचर्स के तौर पर हार्ट रेट ट्रैकर, स्लीप मॉनिटर, पीरियड ट्रैक और SpO2 सेंसर है। हेल्थ फीचर्स को आप HryFine एप के जरिए ट्रैक कर सकेंगे।

    Gizmore Cloud की बिक्री 20 फरवरी यानी आज से फ्लिपकार्ट से शुरू हो गई है। Gizmore Cloud को ब्लैक स्ट्रैप, ब्लू स्ट्रैप के साथ मेटल बॉडी के साथ खरीदा जा सकेगा। वॉच की कीमत 1,699 रुपये है लेकिन ऑफर के तहत इसे 1,199 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    Share:

    Yamaha ने लॉन्‍च की अपनी नई तगड़ी 125सीसी स्कूटर, नई टेक्नोलॉजी के साथ मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

    Mon Feb 20 , 2023
    चेन्नई (Chennai) । दिग्‍गज टेक कंपनी इंडिया यामाहा मोटर (IYM) प्राइवेट लिमिटेड ने आज अपनी 125सीसी स्कूटर रेंज के रीफ्रेश्ड, फीचर पैक्ड, 2023 लाइनअप को पेश किया। इनमें Fascino 125 Fi हाइब्रिड, Ray ZR 125 Fi हाइब्रिड और Ray ZR Street Rally 125 Fi हाइब्रिड शामिल हैं। Yamaha की 125सीसी हाइब्रिड स्कूटर रेंज के 2023 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved