img-fluid

आखिरी मौका दे रहे हैं; हमास को नया ऑफर देकर इजरायल ने गाजा में बरसाए बम, कई मासूम मरे

April 28, 2024

गाजा/तेलअवीव। गाजा (Gaza) पट्टी में इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) आतंकियों के बीच युद्ध को 200 दिन से ज्यादा वक्त हो गया लेकिन, अभी तक न हमास ने घुटने टेके हैं और न ही इजरायल ने हमले (attacks) कम किए हैं। हालांकि इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम (Ceasefire) की बातचीत भी चल रही है। शनिवार को हमास ने इजरायली बंधकों के नए वीडियो जारी कर इजरायल को फिर भड़काया। इजरायल ने हमास को युद्धविराम का ऑफर देते हुए इसे आखिरी मौका कहा है। इधर, इजरायल ने हमास को प्रस्ताव भेजा, उधर, मध्य और दक्षिणी गाजा में ताबड़तोड़ हमले किए। इजरायली बमवर्षा में 22 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में अधिकतर मासूम थे।


इजरायल द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर फिलिस्तीनी चरमपंथी समूह हमास का कहना है कि उसे गाजा में संभावित युद्ध विराम के बारे में अपने नवीनतम प्रस्ताव पर इजरायल की आधिकारिक प्रतिक्रिया मिल गई है और जवाब देने से पहले वह दस्तावेज का अध्ययन करेगा। गाजा के उप प्रमुख खलील अल-हया ने एक बयान में कहा, हमास को 13 अप्रैल को मिस्र और कतरी मध्यस्थों को प्रस्तुत प्रस्ताव पर जायोनी कब्जे की आधिकारिक प्रतिक्रिया मिली है।
गाजा पट्टी पर इजरायल-हमास के बीच छह महीने से अधिक के युद्ध के बाद, संघर्ष विराम लाने के लिए बातचीत पर अड़ंगा लगातार बना हुआ है। एक तरफ हमास अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है कि इजरायल के साथ किसी भी समझौते से फिलिस्तीनी क्षेत्र पर इजरायल के युद्ध का अंत होना चाहिए। उधर, इजरायल ने हमास के हर गुर्गे के खात्मे तक युद्ध न रोकने की बात कही है।
इजरायल बोला- हमास के पास आखिरी मौका
नाम न छापने की शर्त पर मध्यस्थता से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि इजऱायल के पास देने के लिए कोई नया प्रस्ताव नहीं है, हालांकि वह एक सीमित संघर्ष विराम पर विचार करने को तैयार है। इजरायल की शर्त है कि चर्चा से पहले हमास उसके 33 बंधकों को रिहा रहे। संयुक्त राज्य अमेरिका और 17 अन्य देशों ने हमास से युद्ध समाप्त करने के लिए सभी बंदियों को रिहा करने की अपील की है। वहीं, हमास ने कहा कि वह हमारे लोगों की जरूरतों और अधिकारों को ध्यान में रखने वाले किसी भी विचार या प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, हमास अपनी प्रमुख मांग पर अड़ा है कि इजरायल गाजा पर अपना युद्ध समाप्त करे और स्थायी युद्ध विराम का आह्वान करे, तभी वह उसके सभी बंधकों को रिहा करने पर राजी होगा।
गाजा में इजरायली हमले में 22 की मौत
उधर, बातचीत के बीच मध्य और दक्षिणी गाजा पर शनिवार को इजरायली हवाई हमलों के कारण कम से कम 22 फिलिस्तीनी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। फिलिस्तीनी सूत्रों ने यह जानकारी दी। फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने ‘शिन्हुआÓ को बताया कि इजरायली युद्धक विमानों ने मध्य गाजा में नुसीरात शरणार्थी शिविर में एक आबादी वाले घर को कई मिसाइलों से निशाना बनाया, जिसमें चार बच्चों सहित नौ फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।

Share:

इराक: टिकटॉक स्टार ओम फहद की बगदाद में गोली मारकर हत्या, कैमरे में कैद हुई मर्डर की घटना

Sun Apr 28 , 2024
बगदाद। इराकी (Iraq)  टिकटॉक स्टार (TikTok star) ओम फहद (Om Fahad) की पूर्वी बगदाद (Baghdad) के जोयौना जिले में उनके घर के बाहर देर रात गोली मारकर (shot dead) हत्या (murder) कर दी गई। हत्या की इस घटना को कैमरे में रिकॉर्ड (incident captured on camer) किया गया है। हमलावर एक मोटरसाइकिल पर काले कपड़े […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved