img-fluid

Lok Sabha Elections: 17 हजार कर्मचारियों को दे रहे चुनाव प्रशिक्षण

April 19, 2024

 

  • मीडिया कवरेज को लेकर भी जारी किए दिशा-निर्देश
  • चैनल, केबल पर 48 घंटे पहले किसी भी तरह के चुनावी प्रचार-प्रसार पर रहेेगा प्रतिबंध

इंदौर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर हालांकि अधिक हल्ला-गुल्ला नहीं है, मगर आयोग (commission) के दिशा-निर्देशों के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय (election office) द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है। कल अधिसूचना के साथ नामांकन-पत्र (nomination letter) जमा होने का सिलसिला भी शुरू हो गया और पहले दिन दो उम्मीदवारों ने अपने नामांकन जमा किए, तो अभी चरणबद्ध तरीके से लगभग 17 हजार कर्मचारियों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी छोटी-छोटी जानकारियों से भी दिए जा रहे प्रशिक्षण (Training) में अवगत कराया जा रहा है। मतदान दलों से लेकर मतदान सामग्री वितरण सहित मतदान केन्द्रों पर चुनाव कराने वाले कर्मचारी इसमें शामिल हैं।


चुनावी ड्यूटी निरस्त करवाने वालों की संख्या भी कम नहीं है। १७०० से अधिक आवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को प्राप्त हुए हैं, जिसमें बीमारी, शादी से लेकर विदेश जाने तक के लिए ड्यूटी से मुक्ति का अनुरोध किया गया है। हालांकि कलेक्टर आशीष सिंह ने इस मामले में सख्ती भी की है। दूसरी तरफ होल्कर विज्ञान महाविद्यालय में निर्वाचन सबंधी कार्य में लगे कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शासकीय कर्मचारी तथा अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कर्मचारी-अधिकारियों में ईव्हीएम मशीन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों-कर्मचारियों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के संचालन का अभ्यास भी कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स से प्रशिक्षण में आये अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा निर्वाचन संबंधी सवाल किये गये, जिनका प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा संतुष्टिपूर्ण जबाव दिया तथा उनकी निर्वाचन को लेकर जिज्ञासाओं का समाधान किया। अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी छोटी-छोटी जानकारी से अवगत रहने का महत्व समझाया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन संबंधी गूगल लिंक के माध्यम से ऑनलाईन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा उत्साह से भाग लिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्वाचन संबंधी दायित्वों से अवगत कराया गया। मतदान प्रक्रिया को बिना किसी दवाब, प्रभाव के पूर्ण निष्ठा, निष्पक्षता, ईमानदारी, जिम्मेदारी के साथ भयमुक्त होकर सम्पन्न कराने की समझाईश दी गयी। अधिकारियों-कर्मचारियों से अपेक्षा की गयी कि वे निर्वाचन संबंधी कार्य पूर्ण निष्ठा से निभाये।

Share:

इसी सत्र से सात सीएम राइज स्कूल शुरू, शहर में अहिल्या आश्रम तो 6 ग्रामीण क्षेत्रों में

Fri Apr 19 , 2024
इंदौर। सरकारी स्कूलों में शिक्षा (Education) की गुणवत्ता और मापदंड को और ज्यादा बेहतर बनाए रखने के लिए प्रदेश (State) में लगातार सीएम राइज (CM Rise) स्कूलों (schools) की संख्या बढ़ाई जा रही है। इंदौर (Indore) जिले में जुलाई से पहले 7 में सीएम राइज (CM Rise) स्कूल शुरू किए जा रहे हैं। इसके लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved