img-fluid

‘दुश्मनों को जमीन दे दी और हमें राष्ट्रीय सुरक्षा पर भाषण दे रहे’, राज्यसभा में PM मोदी ने कांग्रेस पर यूं साधा निशाना

February 07, 2024

नई दिल्ली: संसद (Parliament) के बजट सत्र (budget session) की शुरुआत में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने अभिभाषण पर PM नरेंद्र मोदी ने बुधवार (7 फरवरी) को राज्यसभा (Rajya Sabha) मैं जवाब दिया है. उन्होंने पहले तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का विशेष तौर पर आभार जताया उसके बाद कांग्रेस पर हमला बोला.

PM मोदी ने कांग्रेस की सरकारों पर देश की भूमि को दूसरे देशों को देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही लोकतंत्र का गला घोंटा है. PM मोदी ने राहुल गांधी पर भी तंज कसा और यह भी दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 40 से अधिक सीटें नहीं आएंगी.

‘ कांग्रेस ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त किया’
कांग्रेस पर अपने हमले तेज करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस ने सत्ता के लालच में लोकतंत्र का गला घोंट दिया था. जिसने लोकतांत्रिक तरीके से चुनकर आई सरकारों को बर्खास्त कर दिया था, जिस कांग्रेस ने देश की संविधान और लोकतंत्र की मर्यादा को जेल के सलाखों में बंद कर दिया था. जिसने अखबारों पर ताला लगाने की कोशिश की थी. जिस कांग्रेस को देश को तोड़ने के नरेटिव गढ़ने का शौक पैदा हुआ था. अब उत्तर और दक्षिण को तोड़ने के लिए बयान दिए जा रहे हैं.”


‘कांग्रेस लोकतंत्र पर प्रवचन दे रही है’
PM मोदी ने कहा, “ये कांग्रेस हमें लोकतंत्र पर प्रवचन दे रही है. आप भाषा के नाम पर देश को बांटने की कोशिश कर रही है. जिसने नॉर्थ ईस्ट को हमला, हिंसा में ढकेल दिया. जिसने नक्सलवाद के लिए देश के लिए चुनौती बनाकर छोड़ दिया. देश की जमीन दुश्मनों के हवाले कर दी. देश की सेना का आधुनिकीकरण रोक दिया. आज हमें राष्ट्रीय सुरक्षा पर भाषण दे रहे हैं. जिसने आजादी के बाद से ही कंफ्यूज रही.”

‘हमने 10 सालों में देश को पांचवें नंबर पर लाया’
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस 10 साल में 11वें नंबर पर देश को लेकर आ पाई. हम 10 साल में 5 नंबर लेकर आए. ये कांग्रेस हमें आर्थिक नीतियों पर भाषण सुना रही है. जिसने सामान्य वर्ग के गरीबों को कभी आरक्षण नहीं दिया. जिसने बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया, जिसने देश की सड़कों, गली-चौराहों पर अपने ही परिवार के नामों पर रख दिए, वो हमें सामाजिक न्याय पर भाषण दे रहे हैं. जिस कांग्रेस के अपने नेता की कोई गारंटी नहीं है, अपनी नीति की कोई गारंटी नहीं. वो मोदी की गांरटी पर सवाल उठा रहा है.

Share:

पाकिस्तान में चुनाव से एक दिन पूर्व कई जगहों पर हुए हमले, ग्रेनेड और हथगोलों के विस्फोट से हुआ धुंआ-धुंआ

Wed Feb 7 , 2024
लाहौर: पाकिस्तान में आम चुनाव के मतदान में महज एक दिन शेष रह गया है. उससे पहले एक बार फिर से आतंकी हमला देखने को मिला है. मंगलवार को मकरान डिवीजन और प्रांतीय राजधानी में बनाए गए कई चुनावी कार्यालयों और मतदान केंद्रों को निशाना बनाया गया. यहां आतंकियों ने ग्रेनेड और हथगोलों से हमले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved